भारतीय रेल। इमेज-सोशल मीडिया
Trains New Timetable: एक जनवरी से ट्रेनों का नया टाइमटेबल लागू हो जाएगा। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चल रहीं 3 जोड़ी नई वंदे भारत और 7 जोड़ी नई अमृत भारत ट्रेनें भी शामिल हो गई हैं। गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत पहले से टाइमटेबल में शामिल है।
इसके अतिरिक्त 62 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड में वृद्धि हो जाएगी। इसके परिणामस्वरूप 653 मिनटों की बचत होगी। इसी तरह 55 सवारी ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी से 712 मिनटों की बचत होगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का टर्मिनल बदला गया है। ट्रेन नंबर 15009/ 15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का इज्जतनगर तक और ट्रेन नंबर 19045/ 19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस का थावे तक मार्ग विस्तार और नए ठहराव को भी टाइमटेबल में शामिल कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: देश भर में कोहरे का कहर! 75 से अधिक ट्रेनें चल रहीं लेट, एयरपोर्ट पर भी यात्री बेहाल
ट्रेन नंबर 15103/ 15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का चौरी चौरा, ट्रेन नंबर 12537/ 12538 (परिवर्तित गाड़ी संख्या 14111/ 14112) मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का कप्तानगंज, 13509/ 13510 आसनसोल-गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस का मुहम्मदाबाद, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस का सिसवा बाजार, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का दुरौंधा, 12211/ 12212 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का बस्ती, 15204/ 15203 लखनऊ जंक्शन-बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का मैरवा, 15909/ 15910 डिब्रुगढ़-लालगढ-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का मैरवा, 19051/ 19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस का गाजीपुर सिटी और 04651/ 04652 जयनगर-अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी का बकुल्हा, सहतवार, बलिया एवं फेफना स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसके अलावा 15705/ 15706 कटिहार-दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस का 01 जनवरी से बढ़नी में ठहराव दिया जाएगा।