बरेली हिंसा कांड के 2 और आरोपियों का एनकाउंटर (फोटो- सोशल मीडिया)
Bareilly Violence News: उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो और आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सीबीगंज इलाके में हुई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों, इदरीस और इकबाल, के पैरों में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा, पथराव और पुलिस पर फायरिंग करने में शामिल थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी बंडिया नहर हाईवे पुलिया के पास मौजूद हैं। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे हिंसा के दौरान एक सिपाही से लूटी गई सरकारी एंटी-रायट गन को बेचने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही घेर लिया।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए इदरीस और इकबाल पुराने अपराधी हैं और उन पर पहले से ही चोरी, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई सरकारी रायफल के अलावा दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: TVK नेता की ‘Gen Z’ से तमिलनाडु में ‘तख्तापलट’ की अपील, बोले- नेपाल और श्रीलंका सीख लें युवा
बरेली हिंसा मामले में यह पहला एनकाउंटर नहीं है। इस घटना से ठीक एक दिन पहले, पुलिस ने ताजिम नाम के एक और आरोपी को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे की टीम ने शहर छोड़कर भागने की फिराक में घूम रहे ताजिम को हारूनगला इलाके में पैर में गोली मारकर पकड़ा था। ताजिम एक गैंगस्टर और गौ-तस्कर भी है, जिसके पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस मिले थे। पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से उपद्रवियों में हड़कंप मचा हुआ है।