Unnao Rape Case Bail Controversy: सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रुख का स्वागत किया है। उन्होंने इसे देश की हर बेटी के लिए एक नजीर बताया। सेंगर की बेटी द्वारा पिता को निर्दोष बताने और इसे ‘राजनीतिक साजिश’ कहने पर योगिता ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “रेपिस्ट तो रेपिस्ट होता है। निचली अदालत ने सबूतों और गवाहों के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया है और हाईकोर्ट ने भी दोषसिद्धि (Conviction) को खारिज नहीं किया था, केवल जमानत दी थी।” योगिता ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश में कुछ तर्क निंदनीय थे, जिससे पीड़िता का मनोबल टूट सकता था। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेंगर एक रसूखदार विधायक थे, इसलिए राजनीति होना स्वाभाविक है, लेकिन कानून ने अपना काम किया है। अगर वे निर्दोष होते तो कोर्ट सजा नहीं सुनाता।
Unnao Rape Case Bail Controversy: सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रुख का स्वागत किया है। उन्होंने इसे देश की हर बेटी के लिए एक नजीर बताया। सेंगर की बेटी द्वारा पिता को निर्दोष बताने और इसे ‘राजनीतिक साजिश’ कहने पर योगिता ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “रेपिस्ट तो रेपिस्ट होता है। निचली अदालत ने सबूतों और गवाहों के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया है और हाईकोर्ट ने भी दोषसिद्धि (Conviction) को खारिज नहीं किया था, केवल जमानत दी थी।” योगिता ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश में कुछ तर्क निंदनीय थे, जिससे पीड़िता का मनोबल टूट सकता था। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेंगर एक रसूखदार विधायक थे, इसलिए राजनीति होना स्वाभाविक है, लेकिन कानून ने अपना काम किया है। अगर वे निर्दोष होते तो कोर्ट सजा नहीं सुनाता।