(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Murder in Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के मौजा गिद्धौर की है।
पति को मारने की वारदात के वक्त घर में मृतक के दो मासूम बच्चे मौजूद थे, जो पिता को बचाने के लिए रोते और गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा। हत्या का शिकार हुए युवक की पहचान राकेश तिवारी के रूप में हुई है।
राकेश के पिता बेचई राम तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि घटना 10 सितंबर की शाम की है। वे अपने दूसरे घर बरगदही में थे, तभी उनके पोता (9 वर्ष) और पोती (5 वर्ष) रोते हुए उनके पास पहुंचे। दोनों बच्चों ने बताया कि उनके पापा को मां और एक अजनबी व्यक्ति मिलकर मार रहे हैं। बेचई राम जब अपने बेटे के घर पहुंचे तो देखा कि राकेश तिवारी तख्त पर अचेत पड़ा था। उन्होंने बेटे को हिलाया-डुलाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में पुष्टि हुई कि राकेश की मौत हो चुकी है।
राकेश के पिता का आरोप है कि उनकी बहू पूजा तिवारी के गांव दुविहा (थाना धानेपुर, जिला गोंडा) के दीपक और प्रदीप नाम के युवकों से अवैध संबंध थे। उन्होंने दावा किया कि पूजा और प्रदीप ने मिलकर राकेश की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम भी दिया।
घटना की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रीदत्तगंज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद लोगों में तमाम तरह की चर्चा चल रही है। लोगों के बीच में चर्चा है कि किसी मां के लिए उसकी संतान की चीखें भी इतनी निष्ठुर क्यों साबित हुईं।
यह भी पढ़ें: ‘मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, परिवार है’, जानें PM Modi और नवीनचंद्र रामगुलाम के मुलाकात की खास बातें
पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।