सीएम योगी पीडित परिवार के साथ (सौ. एक्स)
लखनऊ: बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब तक कुल 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने दो और मुकदमे दर्ज किए हैं। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में उच्च अधिकारियों की लगातार गश्त जारी है। वीडियो के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है और गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। वहीं, इस मामले में सीएम योगी ने जांच के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर इस घटना पर शोक व्यक्त किया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है।
जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना @UPGovt की शीर्ष… pic.twitter.com/gXMvLfcP0D
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2024
बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि अब तक करीब 52 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस मामले में संवेदनशील इलाकों में उच्च अधिकारियों की लगातार गश्त जारी है और इस मामले में दो और एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था कायम है और सामान्य गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही हैं।
वहीं इस घटना में शामिल उपद्रवियों की पकड़कर उनकी हिस्ट्री निकाली जा रही है। पुरे शहर में लगातार फोर्स मूमेंट कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुई हिंसा की जानकारी ली और उच्च अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर भेजा गया। वहीं, इलाके में आने और जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग और पूछताछ की जा रही है। ताकि शहर में हिंसा की गतिविधियां न भड़के और शांति कायम रहे।
यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: उन्माद बढ़ने के बाद इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात कर सख्ती से काबू पाने की कवायद
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इस बीच उपद्रवियों ने पथराव और फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमें रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। इसके बाद हिंसा बढ़ती चली गई। जिसके चलते राज्य में 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया गया। इस हिंसा के दौरान 50 से ज्यादा घरों में तोड़फोड़ की गई। राज्य के सीएम योगी ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया।