शरीर पर ससुरालियों के जुल्म लिखकर किया सुसाइड (सोर्स- सोशल मीडिया)
Baghpat Suicide: यूपी के फर्रुखाबाद में ससुराल वालों और पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर एक युवक ने अपनी पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी, बागपत में भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। छपरौली थाना क्षेत्र के रठौड़ा गांव में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने हाथ-पैरों पर सुसाइड नोट लिखा और मायके में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
अपने शरीर पर लिखे सुसाइड नोट में महिला ने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि तलाक की बात के बाद से वह अवसाद में थी।
रठौड़ा गांव निवासी तेजवीर की 28 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी साल 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन से हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच महीने बाद ही मनीषा के ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। पिछले साल 2024 में मनीषा को उसके पिता तेजबीर सिंह अपने घर ले आए थे। मनीषा पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी।
मनीषा के भाई विवेक ने बताया कि तीन दिन पहले मनीषा के ससुराल से 20-25 लोग आए थे। अलग होने की बात तय हो गई थी, मनीषा ने कहा था कि जब तक उसके पिता द्वारा दिया गया दहेज वापस नहीं मिल जाता, वह तलाक के कागज़ों पर हस्ताक्षर नहीं करेगी। तभी से मनीषा डिप्रेशन में थी। मंगलवार देर रात जब परिवार के लोग सो गए, तो मनीषा ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार जागा, तो मनीषा बिस्तर पर मृत पड़ी थी।
मनीषा की मां सुनीता ने अपने पति तेजबीर को फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो मनीषा के हाथ-पैरों पर एक सुसाइड नोट लिखा हुआ था। जिसमें उसने अपने पति, सास, ससुर और देवरों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लिखे हैं। मनीषा ने अपनी मौत के लिए अपने ससुराल वालों को ज़िम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें: पहले दोस्त की मंगेतर से की धोखे से शादी, सैड स्टेटस देखा तो अगवा कर की पिटाई
एएसपी बागपत एनपी सिंह के मुताबिक, डायल-112 को महिला की मौत की सूचना मिली थी। जांच में पता चला है कि मृतका का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। दो दिन पहले ससुराल पक्ष के कुछ लोग गांव आए थे। वहां कुछ कहासुनी हुई थी। मृतका के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। सीओ बड़ौत को मामले की जांच सौंपी गई है।