अयोध्या राम मंदिर, (फाइल फोटो)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 26 फरवरी को महा शिवरात्रि से पहले की तैयारियां काफी जोरो-शोरो से जारी है। अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अयोध्या आने वाले भक्तों को सुविधा हो। आज हमने जिला प्रशासन के साथ बैठक की और लोगों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं कीं। अयोध्या आने वाले किसी भी भक्त को कोई असुविधा नहीं होगी… हमारी यातायात और डायवर्जन योजनाएं तैयार हैं।
गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हमारी स्वच्छता और पीने के पानी की सभी व्यवस्थाएं अपडेट हैं। हमारे पास ऐतिहासिक महत्व के दो शिव मंदिर हैं, नागेश्वरनाथ और क्षीरेश्वर नाथ। हमने व्यवस्था की है। इन दोनों जगहों पर…लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी।
अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक स्पेशल प्लान तैयार किया गया है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो कुल 235 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और 15 FRS सिस्टम लगाया गया है, जिसमें करीब हजार क्रिमिनलों के डाटा फीड किए गए है। इससे कोई क्रिमिनल प्रवृति का व्यक्ति FRS सिस्टम की रेंज से गुजरेगा तो सिस्टम के जरिए से उसकी पहचान किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे और रेलवे स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम के जरिए आ रही भीड़ पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है, वहां पर यात्रियों को रोका जा रहा है और उनकी ट्रेन आने पर उनको प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से होल्डिंग एरिया पर भी निगरानी की जा रही है।
देश और दुनिया की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर भी निगरानी की जा रही है। अनावश्यक भीड़ इकट्ठा होने पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचकर यात्रियों को सुनिश्चित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के ओर से खास पर तैयारियों को और पुख्ता किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों से लेकर मंदिर पर अपनी तैयारियों को दुरुस्त कर रहा है। अनुमान है कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है।