अयोध्या में नहीं होगा रावण दहन, फोटो- सोशल मीडिया
Rawan Dahan in Ayodhya: अयोध्या में 22 सितंबर से राम कथा पार्क में चल रही फिल्मी रामलीला इस बार रावण दहन के बिना ही संपन्न होगी। आयोजकों ने प्रशासन पर सहयोग न करने और पदाधिकारियों को रात में उठाए जाने के आरोप लगाए हैं।
जिला प्रशासन ने इसे ‘गैर पारंपरिक कार्यक्रम’ बताते हुए रावण दहन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस निर्णय को लेकर आयोजकों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।
रामलीला आयोजकों की ओर से 2 अक्टूबर को 240 फीट ऊंचे रावण पुतले के दहन का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और आयोजन की प्रकृति को देखते हुए इसकी इजाजत नहीं दी। अयोध्या प्रशासन का कहना है कि यह आयोजन पारंपरिक ढांचे से इतर है और भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अनुमति नहीं दी जा सकती।
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मालिक ‘बॉबी’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस रात में एक बजे उनके एक पदाधिकारी को घर से उठाकर ले गई। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा प्रशासन की अनुमति के अनुसार ही काम किया है, फिर भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे हम कोई अपराधी हों।”
सुभाष मालिक ने आगे कहा कि जब हमने अनुमति नहीं मिलने की लिखित सहमति दी, तभी पुलिस अधिकारी सामने आए। उन्होंने सवाल किया कि क्या वे आतंकवादी हैं जो उनके पदाधिकारियों को इस तरह रात में उठाया जा रहा है?
सुभाष मालिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिला प्रशासन ने अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए वीडियो बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि आयोजन को लेकर पूर्व में दी गई अनुमतियों की समीक्षा के बाद रावण दहन के कार्यक्रम को अनुमति देना उचित नहीं पाया गया। रामलीला का मंचन पूर्ववत चलता रहेगा, लेकिन दहन जैसी गतिविधियों की इजाजत नहीं है।
फिल्मी रामलीला में कई बड़े नाम जुड़े हैं। इस बार मंचन में रवि किशन, मनोज तिवारी, अवतार गिल, राकेश बेदी, बिंदु दारा सिंह और मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा जैसे कलाकार भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति का कहना है कि दहन नहीं होगा लेकिन रामलीला का मंचन तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।