कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर का मुद्दा सियासत का जरिया बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं तो वहीं, सरकार भी लगातार पलटवार कर रही है। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर पहले सपा-कांग्रेस ने सवाल उठाए तो इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ और ओम प्रकाश राजभर ने भी जवाबी हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश पुलिन डकैती के मामले में पूछताछ के लिए घर से उठाया था। उसके बाद दो दिन बाद मंगेश के एनकाउंटर की ख़बर सामने आई। 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा मंगेश यादव की मुठभेड़ ने राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्षी दलों ने इसे “फर्जी मुठभेड़” करार दिया है।
सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।’ अखिलेश ने पोस्ट में कई और भी आरोप लगाए थे।
लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।
जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 5, 2024
यह भी पढ़ें:- ख़तरे को भांप गया बीजेपी आलाकमान; बृजभूषण को दिए निर्देश, कहा- बजरंग-विनेश के खिलाफ न दें बयान
मंगेश के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा था कि भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है। सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं – कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस? राहुल ने आगे भी और बहुत कुछ लिखा जिसे आप नीचे पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है।
सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती।
मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2024
विपक्ष के इन आरोपों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाबी हमला किया सीएम योगी ने रविवार को अंबेडकर नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुल्तानपुर एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘सपा सरकार में जो जितना बड़ा गुंडा होता था, उसका पद उतना ही बड़ा होता था। अगर कोई डकैत एनकाउंटर में मारा जाता है तो सपा को बुरा लगता है। उन्हें नहीं पता था कि जनता बांहें फैलाएगी, ये गुंडे और माफिया एक-एक करके यमलोक की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे और जनता के साथ हुए अन्याय का बदला लिया जाएगा।’
योगी के जवाबी हमले के बाद में उनके मंत्री और सुभासपा मुखिया ओपी राजभर भी मैदान में आ गए। सुल्तानपुर डकैती मामले में एनकाउंटर पर अखिलेश यादव समेत विपक्ष के आरोपों को लेकर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि क्या पुलिस अपराधियों पर फूल बरसाएगी। कोई भी कार्रवाई करने से पहले उनसे आधार कार्ड मांगा जाएगा।
यह भी पढ़ें:- ट्रांसपोर्ट नगर हादसा: अस्पताल पहुंचे सीएम योगी ने जाना पीड़ितों का हाल-चाल, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज