बृजभूषण शरण सिंह (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने जब से कांग्रेस ज्वाइन की है तब से पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच एक अखाड़ा खुल गया है। दोनों ही तरफ से लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। लेकिन अब बीजेपी आलाकमान ने बृजभूषण शरण सिंह को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि वह बजरंग और विनेश को लेकर बयानबाजी न करें। सूत्रों के मुताबिक आई इस ख़बर को लेकर राजनीतिक हल्कों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
शुक्रवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए जुलाना सीट से उम्मीदवार भी बनाया है। इन दोनों पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करते ही पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल दिया। क्योंकि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट बृजभूषण के खिलाफ कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे।
यह भी पढ़ें:- ‘हिम्मत है तो विनेश के खिलाफ प्रचार करने हरियाणा आएं’, बजरंग पुनिया ने दी बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती
बीते कल बजरंग बृजभूषण ने बीते कल यानी शनिवार को बजरंग पुनिया को हरियाणा का खलनायक बताया था। वहीं, यह भी कहा था कि बजरंग की मानसिकता ख़राब हो गई है, उन्होंने अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया था। इसके साथ ही वर्तमान कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी खिलाड़ियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
दोनों तरफ से वार पलटवार के बीच शनिवार को सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बृजभूषण शरण सिंह को फोन कर के खिलाड़ियों के खिलाफ बयान न देने को कहा है। सूत्रों की मानें तो कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद को भाजपा आलाकमान ने सख्त लहजे में चेताते हुए कहा कि वह पहलवानों को लेकर कुछ भी न बोलें।
इस ख़बर को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का माहौल बन गया है। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में नुकसान के डर से पूर्व सांसद को यह नसीहत दी है। माना यह जा रहा है कि बजरंग और विनेश हरियाणा से आते हैं ऐसे में उन पर किया गया कोई भी कमेंट हरियाणा के लोगों को ठेस पहुंचा सकता है जिसका परिणाम पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। यही वजह है कि बृजभूषण को बयान देने से रोका गया है।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा के नायक नहीं खलनायक हैं बजरंग पुनिया, पहलवानों की सियासी एंट्री पर बिफरे बृजभूषण