बस्पा में दो दिन पहले शामिल हुए मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने नहीं ज्वाइन की लखनऊ की मीटिंग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बसपा की मेगा मीटिंग लखनऊ में आयोजित की गई है। मीटिंग शुरू हो गई है और बड़ी संख्या में पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की चर्चा है। हालांकि खास बात ये है कि जिसे पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा थी वह मीटिंग से ही गायब है।
हम बात कर रहे हैं मायावती के भतीजे आकाश आनंद की जिनके बैठक में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन वह आए ही नहीं। दो दिन पहले ही बसपा प्रमुख ने पार्टी से उनका निष्कासन खत्म किया था। उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
जिलाध्यक्षों की बड़ी बैठक में नहीं पहुंचे आकाश आनंद
मायावती के भतीजे आकाश आनंद की दो दिन पहले ही पार्टी में वापसी हुई है लेकिन वह बसपा की अहम मीटिंग में शामिल नहीं हुए। निष्कासन वापसी के बाद आनंद ने ट्वीट में लिखा था कि वह पार्टी के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे, लेकिन पहली ही मीटिंग में वह शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में चर्चा तेज हो गई है।
क्या मिलनी थी कोई बड़ी जिम्मेदारी
मायावती इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती हैं। जिलाध्यक्षओं और पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। चर्चा थी कि निष्कासन खत्म होने के बाद आए आकाश आनंद को भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि अब वह बैठक में ही नहीं आए तो चर्चा पर विराम लग गया है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कहा तो था आदेशों का पालन करूंगा…
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बसपा में फिर से शामिल होने के दौरान कहा था कि वह बहन मायावती के आदेशों का पालन करेंगे। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तत्पर रहेंगे। खास ये है कि दो दिन में ही वह अपना वादा भूल गए और मायावती के आदेश के बाद भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए। पार्टी प्रमुख इस मामले में आकाश को कोई नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगेंगी या नहीं यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा।