प्रतीक भूषण ने विधायक अदिति सिंह से विधानसभा परिसर में बंधवाई राखी, फोटो: सोशल मीडिया
Aditi Singh tied rakhi to Prateek Bhushan: विधायक अदिति सिंह ने एमएलए प्रतीक भूषण की कलाई पर राखी बांधी। विधानसभा के मानसून सत्र के दिन जहां सदन के भीतर जोरदार हंगामा हो रहा था तो वहीं बाहर परिसर में एक भावनात्मक और दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
रायबरेली की सदर सीट से भाजपा विधायक अदिति सिंह ने गोंडा भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह की कलाई पर एक के बाद एक दो राखियां बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस दौरान दोनों के बीच हंसी मजाक ने माहौल को हल्का फुल्का बना दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
अदिति सिंह और प्रतीक भूषण सिंह के बीच भाई-बहन का रिश्ता कोई नया नहीं है। दिवंगत विधायक अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को पहले भी राखी बांधती रही हैं। लेकिन विधानसभा परिसर में पहली बार ऐसा हुआ, जब अदिति ने उन्हें राखी बांधी और प्रतीक ने पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
आज उत्तर प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र के पहले दिन गोंडा से विधायक श्री प्रतीक भूषण सिंह जी की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया।
इस अवसर पर प्रतीक जी ने मेरा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। साथ ही भावपूर्ण संकल्प लिया कि वे गोंडा ही नहीं रायबरेली की भी हर बहन की रक्षा करेंगे।… pic.twitter.com/ALn3453pZ2
— Aditi Singh (@AditiSinghRBL) August 11, 2025
राखी बंधवाने के बाद जब गिफ्ट देने की बात आई तो प्रतीक भूषण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे एक दिन का भत्ता देंगे। इस पर अदिति ने हंसते हुए जवाब दिया कि एक दिन नहीं महीने भर का भत्ता चाहिए। प्रतीक ने भी हंसते हुए कहा कि “पूरे महीने का तो कुछ ज्यादा हो जाएगा।”
राखी बांधने का यह पूरा पल कैमरे में कैद हो गया और खुद अदिति सिंह ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन गोंडा विधायक प्रतीक भूषण को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया और उन्होंने संकल्प लिया कि गोंडा ही नहीं बल्कि रायबरेली की भी हर बहन की रक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें: यासीन मलिक के 8 ठिकानों पर छापेमारी, कश्मीरी पंडित महिला के सामूहिक दुष्कर्म और मर्डर की खुली फाइल
पोस्ट में अदिति सिंह ने लिखा, “यह केवल गोंडा और रायबरेली का नहीं बल्कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का बंधन है। हमारे दोनों जिलों के लोगों को गर्व होना चाहिए कि गोंडा के एक भाई ने रायबरेली की बेटी को अपनी बहन के रूप में माना है।” उन्होंने प्रतीक भूषण को जीवन में तरक्की और सफलता का आशीर्वाद भी दिया।