रैपिड मेट्रो।
Rapid Rail Viral Video News: गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की सगाई हो गई है। शादी की तारीख भी तय कर दी गई है। एक सप्ताह में दोनों की शादी हो जाएगी। दोनों एक बिरादरी से हैं। बालिग भी हैं। दोनों गाजियाबाद के बड़े कॉलेजों से पढ़ाई कर रहे। छात्रा BCA कर रही तो छात्र बीटेक कर रहा।
रैपिड ट्रेन का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद दोनों के परिवार वालों को शर्मसार होना पड़ा। इसके बाद दोनों ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था। छात्रा को परिवार वालों ने रिश्तेदार के यहां भेज दिया था।
छात्र और छात्रा गाजियाबाद के ही हैं। दोनों के गांव आसपास हैं। 21 साल का छात्र संपन्न किसान परिवार से है। छात्रा भी अच्छे परिवार से है। आसपास रहने के कारण दोनों में अफेयर हुआ। दोनों साथ घूमने-फिरने लगे। परिवार वालों से छिपकर एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे। बीते 24 नवंबर को दोनों रैपिड ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन में भीड़ कम थी। मेरठ से मोदीनगर के बीच ट्रेन में छात्र-छात्रा अश्लील हरकत करने लगे। इस दौरान ट्रेन में बैठे लोगों ने मुंह फेर लिया। किसी ने कुछ नहीं कहा।
रैपिड ट्रेन का वीडियो सामने आने के बाद दोनों के परिवार वालों की बहुत बदनामी हुई थी। छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। इसके बाद परिवार की महिलाओं ने उसको समझाया। छात्रा का डिप्रेशन खत्म करने के लिए घर वालों ने बेटी को अपने रिश्तेदार के यहां भेज दिया था। इस बीच परिवार वालों ने समझा कि बहुत बदनामी हो चुकी है। दोनों परिवार वालों ने आपस में बैठकर काफी विचार किया। बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने पहल करते हुए कहा कि जो हो चुका, उसे भूलकर दोनों की शादी करा दी जानी चाहिए। इससे बदनामी नहीं होगी और दोनों साथ रह सकेंगे।
छात्र के पिता ने कहा कि मैं बेटे की गलती मानता हूं। इसमें हमारी ही नहीं सबकी बदनामी हुई है। उम्र भले कम हो, लेकिन इस तरह की घटना समाज को हैरान करने वाली है। मेरा बेटा है तो दूसरे परिवार की बेटी है।
दोनों में पहले से बातचीत होती थी। किसी ने भी गलत कदम उठाया तो यह परिवार के लिए और दर्द देने वाला होगा। ऐसे में अब दोनों की शादी कराना बेहतर है। आगे मैं न कभी अपने बेटे को एक शब्द कहूंगा, न उस बेटी के बारे में कुछ बोलूंगा। मैंने बेटी के परिवार वालों से बात कर ली है। दोनों की सगाई कर दी गई। सगाई में बाहर के किसी व्यक्ति को नहीं बुलाया गया। सिर्फ परिवार के लोग मौजूद रहे। सगाई के फोटो-वीडियो नहीं बनाने दिए गए। दोनों की एक सप्ताह में शादी कर दी जाएगी।
24 नवंबर को मेरठ से मोदीनगर के बीच का वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा कि लड़का-लड़की नमो भारत ट्रेन के केबिन में हैं। लड़की यूनिफॉर्म में है। उसने आईकार्ड भी पहना है। लड़का सफेद स्वेटर पहना है। दोनों छात्र-छात्रा जहां बैठे हैं, उसके पीछे-आगे और साइड की सीटें खाली थीं। उनके पीछे की 3 सीट छोड़कर एक महिला दूसरी ओर मुंह करके बैठी दिख रही। छात्रा विंडो सीट पर बैठी है। पास में बैठा छात्र पहले छात्रा को किस करता है। फिर दोनों गंदी हरकत करने लगते हैं।
24 नवंबर को रैपिड ट्रेन में हुई घटना के बाद DBRRTS के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में 22 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें लिखा था-24 नवंबर की शाम 4 बजे नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच-23 में अश्लील कृत्य सामने आया। इसमें एक लड़का और लड़की शामिल थे। ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की तरफ जा रही थी।
हमारे क्लाइंट ने 2 दिसंबर को बताया कि ट्रेन ऑपरेटर ने केबिन में मोबाइल का इस्तेमाल किया। आरोप की जांच की गई तो सामने आया कि ऑपरेटर ने बिना अनुमति और बिना सूचना ट्रेन के अंदर मोबाइल का यूज किया। जो हमारी कंपनी के नियमों और स्थायी आदेश का उल्लंघन है। 3 दिसंबर को हमारी कंपनी ने ऑपरेटर रिषभ को बर्खास्त कर दिया। इसी ऑपरेटर ने वीडियो वायरल किया है।
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में स्कूली कपल ने बनाया संबंध…रैपिड रेल के 4 वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
रेल मंत्रालय की जांच में खुलासा हुआ कि वीडियो ट्रेन के लोको पायलट ने बनाया था। लोको पायलट ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर चल रही फुटेज का मोबाइल से वीडियो बनाया। फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।