लूट को अंजाम देने वाले बदमाश, फोटो- सोशल मीडिया
85 lakh rupees loot Case in Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनएच-09 पर दिनदहाड़े 85 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट हुई। दादरी के व्यापारी का मुनीम बाइक पर रुपये लेकर लौट रहा था, तभी दो बदमाशों ने उसे लूटा। पुलिस अब लुटेरों की तलाश में छह जिलों की खाक छान रही है।
हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में एनएच-09 पर हुई 85 लाख रुपये की लूट के मामले में एडीजी और डीआईजी ने सख्ती दिखाते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए मेरठ रेंज के सभी जिलों की पुलिस को लगाया गया है।
वर्तमान में, हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद सहित छह जिलों की पुलिस और चार जिलों की एसओजी (SOG) टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने पिछली लूट की घटनाओं में शामिल संदिग्धों और कई गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की है। गौतमबुद्धनगर और हापुड़ के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों सहित करीब 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, जिनमें एक बदमाश की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है।
लूटे गए 85 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पुलिस में दर्ज रिपोर्ट पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। दादरी के पुरानी अनाज मंडी के गोपाल गोयल ने पुलिस को बताया कि उसने मुनीम अजयपाल को 85 लाख रुपये लेकर हापुड़ भेजा था, और काम न होने पर वह रुपये लेकर वापस लौट रहा था।
हालांकि, मुनीम ने घटना के वक्त पुलिस को बताया था कि वह हापुड़ स्थित गेंहू मंडी के दो व्यापारियों से रुपये लेकर गौतमबुद्धनगर लौट रहा था। व्यापारी की रिपोर्ट और मुनीम के बयान में विरोधाभास होने के कारण, यह संदेह गहरा गया है कि रिपोर्ट में ‘खेल’ किया गया है। सूत्रों के अनुसार, जिन व्यापारियों से रुपये लिए गए थे, वे पुलिस को रुपयों का सटीक ब्योरा भी नहीं दे पाए हैं। मुनीम का इतनी मोटी रकम अकेले, बाइक पर ले जाना भी सुरक्षा की बड़ी अनदेखी है।
सूत्रों के मुताबिक, मुनीम ने हापुड़ के जिस एक व्यापारी से रुपये लिए थे, उसे कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उठाया था। उसके बैंक खाते में एक महीने में दस करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जिससे यह चर्चा तेज है कि यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: नोएडा में बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए दो गुट, महिलाओं ने भांजी लाठियां, खूब चले पत्थर, वीडियो वायरल
इस घटना ने हाईवे गश्त (पेट्रोलिंग) टीमों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है, और व्यापारियों से भी पूछताछ की जा रही है, तथा जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।