ट्रक और कार की टक्कर (फोटो-सोशल मीडिया)
बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 बच्चों समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुन राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे, घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सभी घायलों को आनन-फानन में कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 5 बजे लखनऊ-बहराइच हाईवे पर अंचल-चंचल ढाबा के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
एक्सीडेंट के बाद हाइवे 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा
इस हादसे के बाद घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू करवाया। हादसे में मृत एक व्यक्ति की पहचान पहले ही हो गई। वहीं तीन अन्य मृतको शिनाख्त करने में पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस के जिस मृतक की पहचान पहले की, उसका नाम अयान कुरैशी है। वह गोंडा जिले का रहने वाला है।
सगाई के कार्यक्रम से वापस आ रहा था परिवार
मृतकों में गोंडा के मालवीय नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुधीर मौर्य (35), उनकी पत्नी शांति (33), जीजा रमाशंकर (38) और ड्राइवर अयान कुरैशी (23) शामिल हैं। जबकि कुशवाहा (32), अक्ष (9) और अनवी (5) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। रिश्तेदार राधेश्याम मौर्य ने बताया कि शांति के भाई की सगाई कानपुर में थी। सुधीर परिवार के साथ उसमें शामिल होने गए थे। देर रात लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
इस हादसे के बाद सगाई खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं। हादसा इतना जोरदार था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं ट्रक को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। हालांकि ट्रक चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों का जांच कर रही है।