ब्लू आधार कार्ड क्या होता है, (डिजाइन फोटो)
How To Make Blue Aadhaar Card Online: भारत में इन दिनों आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। बैंक में खाता खुलवाना हो या कॉलेज में एडमिशन लेना हो, इन सभी जगहों पर आधार कार्ड की मांग की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार ‘ब्लू आधार कार्ड’ भी जारी करती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे की ‘ब्लू आधार कार्ड’ क्या होता है, और इस तरह की सुविधा किसकी दी जाती है। आइए सबकुछ विस्तार से जानते हैं।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नवजात या कम उम्र के बच्चों को ब्लू आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) की सुविधा देता है। जिससे छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने का प्रोसेस पहले बहुत ज्यादा आसान हो गई है। इसके लिए आपको आधार सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि UIDAI अधिकारी खुद आपके घर आकर बच्चे का आधार बनाएंगे। यहां स्टेप बाया स्टेप प्रोसेस को जानते हैं।
अब अपॉइंटमेंट वाले दिन जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर बच्चे के साथ आधार सेंटर जाएं। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता या पिता का आधार कार्ड जरूरी होता है। केंद्र पर पेरेंट्स की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होती है और बच्चे की फोटो खींची जाती है।
बाल आधार कार्ड (Child Aadhaar biometric update) में किसी न्यूनतम उम्र नहीं होती है। इसमें नवजात शिशु का भी Aadhaar कार्ड बनवा सकते हैं। बायोमेट्रिक 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं लिया जाता, सिर्फ चेहरे की फोटो खींची जाती है। साथ ही माता-पिता के Aadhaar से लिंक कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: VB-G RAM G Full Form: ‘वीबी-जी राम जी’ बिल का फुल फॉर्म क्या है, जिसको लेकर संसद में मचा है बवाल
आपको एक स्लिप मिलेगी। अब 60 से 90 दिनों के भीतर आपके बच्चे का Aadhaar कार्ड दिए गए पते पर डिलीवर हो जाएगा है। यहां यह ध्यान दें कि 5 साल और 15 साल पूरे होने पर बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा। इससे आधार आगे के लिए भी काम आता रहेगा।