Aadhaar App (Source. AI)
Aadhaar App Benefits: भारत सरकार ने आधार सेवाओं को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। UIDAI ने देशभर के नागरिकों के लिए नए Aadhaar App का फुल वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह ऐप iPhone और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसका मकसद आम लोगों को घर बैठे आधार से जुड़े जरूरी कामों की सुविधा देना है। नए ऐप के जरिए अब आधार को सुरक्षित रखना, मोबाइल नंबर और पता अपडेट करना और पहचान सत्यापन जैसे काम पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गए हैं।
UIDAI के मुताबिक यह नया Aadhaar App उसकी Mobile First रणनीति का हिस्सा है, ताकि स्मार्टफोन यूजर्स तक सीधे डिजिटल सेवाएं पहुंचाई जा सकें। नवंबर 2025 में पेश किए गए शुरुआती वर्जन के मुकाबले अब फुल वर्जन में आधार से जुड़ी लगभग सभी जरूरी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल रही हैं। ऐप का इंटरफेस ऐसा रखा गया है कि गांव-कस्बों के यूजर भी बिना परेशानी इसे इस्तेमाल कर सकें।
नए Aadhaar App की सबसे बड़ी खासियत मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट की सुविधा है। होम स्क्रीन पर दिए गए खास टैब से यूजर सीधे इन सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं, Profile सेक्शन में एक ही अकाउंट से परिवार के पांच सदस्यों तक का आधार जोड़ने का विकल्प भी दिया गया है, जिससे पूरे परिवार का आधार मैनेज करना आसान हो जाता है।
ऐप में ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन का फीचर दिया गया है, जिससे बिना आधार नंबर बताए पहचान साबित की जा सकती है। Selective Share विकल्प के जरिए यूजर तय कर सकते हैं कि सामने वाले के साथ सिर्फ नाम, फोटो, उम्र, पता या मोबाइल नंबर में से क्या साझा करना है। QR कोड स्कैन की सुविधा से पहचान सत्यापन और भी तेज हो जाता है।
ये भी पढ़े: NASA के दावे में छिपी अजित पवार के प्लेन क्रैश की सच्चाई, प्राइवेट जेट क्यों होता है ज्यादा खतरनाक?
UIDAI ने नए Aadhaar App में सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा है। इसमें बायोमेट्रिक लॉक फीचर दिया गया है, जिससे फिंगरप्रिंट, फेस और आईरिस डेटा को लॉक किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर यह लॉक ऐप के जरिए हटाया भी जा सकता है। साथ ही, यूजर पिछले आधार ऑथेंटिकेशन का रिकॉर्ड भी देख सकते हैं। यह ऐप 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे गैर-अंग्रेजी यूजर्स को भी बड़ी राहत मिलेगी।
अब आधार अपडेट के लिए बार-बार केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फोन में ही पूरा आधार सुरक्षित रहेगा और फोटोकॉपी रखने की झंझट कम होगी। ऑफलाइन वेरिफिकेशन और Selective Share से धोखाधड़ी का खतरा घटेगा और प्राइवेसी पर पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ में रहेगा। कुल मिलाकर, नया Aadhaar App आम आदमी के लिए कम खर्च, कम भागदौड़ और ज्यादा सुरक्षा का भरोसा लेकर आया है।