भारतीय रेलवे, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Indian Railway Reservation Chart Timing: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रिजर्वेशन चार्ट बनाने का नया नियम लागू कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट पहले से तैयार किया जाएगा, ताकि यात्रियों को समय रहते सीट की स्थिति पता चल सके और यात्रा की योजना बनाना आसान हो जाए। रेल यात्रियों के लिए चार्ट टाइमिंग बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इसी चार्ट से सीट की उपलब्धता और टिकट कंफर्म होने की जानकारी मिलती है।
पहले चार्ट कई बार यात्रा के समय के करीब बनाया जाता था, जिससे लोगों को सीट की जानकारी बहुत देर से मिलती थी। खासकर लंबी दूरी के यात्रियों और रात में चलने वाली ट्रेनों में सफर करने वालों को टिकट स्टेटस जानने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब रेलवे ने यह समस्या दूर कर दी है. रेलवे बोर्ड के नए आदेश के अनुसार अब ये रिजर्वेशन चार्ट के लिए ये नियम रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि यदि किसी यात्री की ट्रेन सुबह 6 बजे, 10 बजे या दोपहर 1 बजे चलती है, तो उन्हें अपनी सीट की स्थिति एक रात पहले ही पता चल जाएगी। वहीं, दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों के लिए रेलवे कम से कम 10 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करेगा।
अगर कोई ट्रेन रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चलती है, तो उसका चार्ट भी रेलवे कम से कम 10 घंटे पहले बनाएगा। रेलवे ने कहा है कि इन नए नियमों से खासकर उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है और जो दूसरे शहरों से ट्रेनों तक पहुंचते हैं। सीट की जानकारी पहले मिलने से वे समय पर अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Blue Aadhaar Card क्या है, सामान्य आधार कार्ड से ये कितना अलग; कौन कर सकता है अप्लाई? जानें सबकुछ
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चार्ट पहले बनने से यह फायदा होगा कि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कन्फर्मेशन की स्थिति पहले ही पता चल जाएगी। कई बार यात्री चार्ट में टिकट कन्फर्म होने की उम्मीद में आखिरी समय तक इंतजार करते रहते थे, लेकिन अब यह समस्या कम होगी। इसके अलावा, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय देशभर की सभी ट्रेनों पर लागू होगा।