दिल्ली के पास हिल स्टेशन
जुलाई में उमस और गर्मी काफी परेशान करती है, ऐसे में थोड़ा समय निकालकर आसपास कोई खूबसूरत हिल स्टेशन को घूमने का प्लान किया जा सकता है। अगर आप दिल्ली रहते हैं तो यहां पास में कई हिल स्टेशन है, जहां पर ठंडी हवाओं के साथ हरियाली भी देखने को मिलेगी। इन जगहों का मौसम बहुत सुहाना होता है और बादलों में छिपी वादियां, झरने और पहाड़ के नजारे दिल को खुश कर देते हैं। यहां पर आप शहर से दूर शांति में समय बिता सकते हैं। इसके अलावा इन जगहों पर ट्रिप आपके बजट में होगी, तो ऐसे में आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
हिमाचल प्रदेश का प्यारा सा हिल स्टेशन कसौली जुलाई में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां के जंगल, शांत वातावरण और ब्रिटिश स्टाइल के बने घर देखने में बहुत फिल्मी लगते हैं। हल्की बारिश और ठंडी हवा के बीच कसौली में जाकर आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी।
उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन जुलाई में घूमने के लिए सही ऑप्शन है जो दिल्ली से करीब 250 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको शांति, हरियाली और पहाड़ों की ठंडक महसूस होगी। भीड़-भाड़ से दूर जुलाई में किसी शांत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो इस हिल स्टेशन को जरूर चुनें। लैंसडाउन में भुल्ला ताल, टिप एन टॉप, सेंट मैरी चर्च घूम सकते हैं।
दोस्तों के साथ किसी शांत वातावरण और खूबसूरत वादियों का दीदार करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में घूमने जा सकते हैं। डलहौजी से कुछ ही दूरी पर खज्जियार मौजूद है जहां के नजारे देख आपका मन खुश हो जाएगा। यहां जाने के लिए आप स्कूटी या बाइक रेंट पर ले सकते हैं।
पहाड़ों के बीच बसा छोटा सा हिल स्टेशन कौसानी अल्मोड़ा से करीब 50 किमी दूर है। यहां पर आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे रुद्रधारी झरना, पिनाथ मंदिर आदि जगहों पर जा सकते हैं। इसके अलावा लोग यहां ट्रैकिंग के लिए भी आते हैं।
यह भी पढ़ें:- असम के माजुली द्वीप को बनाएं अपना अगला ट्रैवल डेस्टिनेशन, आएगा खूब मजा
अगर आप भाग दौड़ और उमस भरी गर्मी से राहत चाहते हैं, तो जुलाई में इन हिल स्टेशन को घूमने का प्लान कर सकते हैं। इन जगहों की अपनी अलग खासियत है जो शांति, रोमांच और प्रकृति को अपने अंदर समेटे हुए है। नेचर को अगर आप करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जाने का मौका न गवाएं।