राजस्थान के शहर का खूबसूरत नाइट व्यू।
Rajasthan Night Views: आमतौर पर राजस्थान रेगिस्तान और भारी गर्मी के लिए जाना जाता है। मगर, ठंड की रातों में राजस्थान बिल्कुल अलग रंग में होता है। दिसंबर और जनवरी में यहां का तापमान अचानक गिर जाता है। रातें ठंडी, शांत और बहुत खूबसूरत हो जाती हैं। रोशनी से जगमगाते किले, झीलों पर पड़ती चांदनी रौशनी और ठंडी हवा राजस्थान की विंटर नाइट्स को बेहद यादगार बनाती है। अगर, आप सर्दियों में नाइट व्यू और रॉयल फील चाहते हैं तो राजस्थान की काफी फेमस इन 5 शहरों को नाइट में जरूर एक्सप्लोर करें।
सर्दियों की रात में जयपुर का नजारा किसी सपने से कम नहीं लगता है। आमेर किला, नाहरगढ़ और हवा महल लाइटिंग में बहुत खूबसूरत दिखते हैं। नाहरगढ़ से पूरी पिंक सिटी जगमगाती नजर आती है। वहीं, ठंडी हवा और रॉयल माहौल जयपुर की रातों को खास बनाता है।
दिन में काफी गर्म रहने वाला जैसलमेर रात में काफी ठंडा होता है। सोनार किले की पीली रोशनी, रेगिस्तान में बोनफायर और तारों से भरा आसमान विंटर नाइट में जैसलमेर की खूबसूरती बदल देता है। जैसलमेर के डेजर्ट कैंप में बिताई गई रात जाने वालों को जिंदगी भर याद रहती है।
उदयपुर लेक सिटी नाम से मशहूर है। यह सर्दियों की रातों में काफी रोमांटिक हो जाता है। पिछोला झील के किनारे की ठंडी हवा, लेक पैलेस की रिफ्लेक्शन और सिटी पैलेस की रोशनी रात को बेहद खास बनाती है। कपल्स के लिए यह विंटर नाइट डेस्टिनेशन सबसे अच्छा माना जाता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण से दूर राजस्थान की इन जगहों पर करें सफर, चारों तरफ दिखेगी हरियाली
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है और सर्दियों में यहां की रातें सबसे ठंडी होती हैं। नक्की लेक, गुरु शिखर और शांत पहाड़ों के बीच ठंडी हवा सर्द रातों को यादगार बना देती है। सर्दियों में यहां कभी-कभी तापमान शून्य के करीब भी पहुंच जाता है।
मेहरानगढ़ किले की ऊंचाई से रात में जोधपुर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। सर्दियों में यहां की रातें ठंडी होती हैं। नीले घरों पर पड़ती रोशनी ब्लू सिटी को अलग सुंदरता देती है। लोग इसे कैमरे में कैद करना नहीं भूलते हैं।