एक्सप्रेस वे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gorakhpur Shamli Expressway: भारत में एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य कुछ सालों में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन एक्सप्रेस और परियोजनाओं का लाभ लोगों को मिलता है। जिससे लंबी दूरी की यात्रा कम समय में पूरी होती है और ट्रैफिक भी नहीं मिलता है। इसके साथ ही उस जगह पर पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिलती है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे के पास बसे गांव और कस्बों को शहरी सुविधाओं को भी फायदा मिलता है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शामली के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनने की योजना पर काम किया जा रहा है।
गोरखपुर से शामली के बीच करीब 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे का नाम गंगा एक्सप्रेस वे होगा जो गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक जाएगा। इससे उत्तर प्रदेश टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश के आगरा, वाराणसी, वृंदावन, अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं। यहां पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग आते हैं।
पूर्वांचल के गोरखपुर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली से जोड़ने का काम यह एक्सप्रेसवे करेगा। इस रास्ते में करीब 22 जिले पड़ेंगे जिसकी वजह से आपको इन जगहों पर पहुंचने में आसानी होगी। बिना भीड़भाड़ चौड़ी सड़कों से आप इन खूबसूरत जगहों पर पहुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक यह उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे बनेगा। इस साल के अंत तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे से भी कनेक्ट किया जाएगा जिससे लोग पहाड़ों पर आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा गोरखपुर से दिल्ली घूमने जा रहे लोगों को भी ज्यादा रूट नहीं बदलना पड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा। वहीं, इस एक्सप्रेसवे से अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच और लखनऊ घूमने जा रहे लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बहुत ही आसानी हो जाएगी।
गोरखपुर शामली एक्सप्रेस वे मुरादाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, संतकबीर नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा और संभल से होकर गुजरेगा। ऐसे में इन जगहों पर जाना काफी आसान हो जाएगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!