राजस्थान के शहर (सौ. फ्रीपिक)
IRCTC Tour Package: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर की भीड़ हर जगह देखी जा सकती है। जिसकी वजह से ट्रेन हो या फ्लाइट टिकट मिलना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आप कंफर्म टिकट पर किसी गर्म जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल आईआरसीटीसी ने इस बार एक खास और शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में आपको राजस्थान के प्रमुख शहर जैसलमेर, जयपुर, पुष्कर, उदयपुर आदि घूमने का मौका मिलेगा।
राजस्थान के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान विद कंफर्म ट्रेन टिकट एक्स कोलकाता है। इस टूर पैकेज की शुरुआत हावड़ा से होगी। हर बुधवार और शनिवार को इस टूर पैकेज का लुत्फ लिया जा सकता है। बता दें कि यह पैकेज 12 रात और 13 दिनों का है।
आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्ग हॉलीडे प्लान करना है तो इस टूर पैकेज का लाभ उठाएं। जिसमें आपको जयपुर, अजमेर, पुष्कर, उदयपुर और जोधपुर घूमने को मिलेगा। ट्रेन सबसे पहले हावड़ा से तीसरे दिन जोधपुर पहुंचेंगे। इसके बाद जैसलमेर जाएंगे। यहां घूमने के बाद आठवें दिन उदयपुर ले जाया जाएगा। इसके बाद नौवें दिन पुष्कर की सैर का मजा लें। दसवें दिन जयपुर और फिर दो दिन बार जयपुर से हावड़ा के लिए वापस निकल जाएंगे। इस तरह तेरहवें दिन आप हावड़ा में होंगे।
यह भी पढ़ें:- क्रिसमस पर करना चाहते हैं अपनों के साथ मस्ती, दिल्ली के पास इस ऑफबीट जगह पर करें ट्रैवल
पैकेज में नाश्ता और होटल में ठहरने की व्यवस्था शामिल है जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक अनुभव मिलता है। इसके साथ ही स्थानीय पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए टैक्सी या कार का भी प्रबंध किया जाता है ताकि ट्रिप स्मूथ और यादगार रहे।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको रहने से लेकर खाने तक अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो सिंगल बुकिंग के लिए 86490 रुपए देने होंगे। दो लोगों की बुकिंग के लिए 46440 रुपए और तीन लोगों के साथ ट्रैवल करने पर किराया 36435 रुपए लगेंगे।
अगर आप 5 से 11 साल तक के बच्चे को साथ लेना जाना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से किराया देना होगा। बिना बेड के 10920 रुपए और बेड के साथ 16420 रुपए किराया तय किया गया है। इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।