
न्यू ईयर सेलिब्रेशन (सौ. सोशल मीडिया)
New Year Celebration Places: पुराने साल का अंत अपने साथ नए साल की शुरुआत लेकर आता है। 31 दिसंबर की रात को पुरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी होती है। इस दिन लोग जमकर पार्टी करते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं। डांस, म्यूजिक, लाइट्स और मस्ती के साथ आने वाले साल को यादगार तरीके से शुरू किया जाता है। ऐसे में कई लोग छुट्टियां लेकर नई जगहों पर घूमने का प्लान करते हैं। अपनी बोरिंग लाइफ हैपनिंग बनाने के लिए लोग न्यू ईयर पर कुछ स्पेशल प्लान करते हैं। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर नई साल का जश्न बहुत ही जोर-शोर से मनाया जाता है।
क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करने के लिए गोवा बहुत ही शानदार जगह है। यहां पर मौजूद बीच में लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पार्टी करने आते हैं। यहां की नाइटलाइफ और खूबसूरत जगह लोगों को काफी पसंद आती है। अगर आप भी किसी अच्छी जगह पर न्यू ईयर का जश्न मनाना चाहते हैं, तो गोवा का प्लान कर सकते हैं। यहां पर आप बीच पार्टी, क्रूज पार्टी, लजीज खाना और समंदर के किनारे मौज मस्ती का लुत्फ ले सकते हैं।
न्यू ईयर का आगाज करने के लिए कई सारे लोग बर्फबारी की वजह से गुलमर्ग को पसंद करते हैं। नए साल में यहां पर जमकर बर्फबारी होती है जिसकी वजह से पर्यटक इस जगह आकर्षित होते हैं। सफेद बर्फ की चादर से ढकी बीच पार्टी करने का रोमांच ही अलग होता है। इस जगह नए साल का जश्न बहुत ही यादगार तरीके से मनाया जाता है। न्यू ईयर के लिए गुलमर्ग विदेशी पर्यटकों की फेवरेट जगह है।
कर्नाटक की खूबसूरत जगह गोकर्ण को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह शांति और सुकून से नए साल का जश्न मनाया जा सकता है। घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है। शांत वातावरण में नए साल की शुरुआत दिल और दिमाग को तरोताजा कर देगी। यहां पर मौजूद हरे भरे पहाड़, झरने, प्रकृति और आरामदायक माहौल नए साल को और खूबसूरत बना देगा।
ज्यादातर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए भारत की इस खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान करते हैं। यहां की शानदार पहाड़ियां, झीलें और प्राकृतिक दृश्य लोगों को घूमने के लिए प्रेरित करते हैं। इस जगह पर आप भी नए साल का शानदार आगाज कर सकते हैं। नीलगिरि पहाड़ियों के बीच इस शहर की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी। इस जगह नए साल का अनुभव बहुत ही अच्छा होगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!






