मानसून ट्रिप के लिए क्या-क्या पैक करें (सौ. सोशल मीडिया)
मानसून का मौसम बहुत ही रोमांटिक होता है लेकिन इस समय अगर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं। बारिश की बूंदे जहां एक ओर वातावरण को खुशनुमा बना देती हैं, वहीं दूसरी ओर सही से तैयारी न होने पर सफर परेशानी में भी बदल सकता है।
अगर आप मानसून में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी चीजों को अपने साथ जरूर लेकर जाएं। सफर के बीच में भीगने, फिसलने या बीमार पड़ने से बचना चाहते हैं, तो बैग में क्या-क्या पैक करें यह जानना जरूरी है नहीं तो घूमने का मजा किरकिरा हो जाएगा। कई बार सही से पैकिंग न करने के चक्कर में ऐसे मौसम में दिक्कतें बढ़ जाती है।
बारिश के समय सबसे जरूरी चीज वाटर प्रूफ जैकेट और रेनकोट है। इसके अलावा छाता भी रखा जा सकता है लेकिन यह तेज बारिश और हवा में ज्यादा काम नहीं आता है। रेनकोट बैग में कम जगह घेरता है और बैग का वजन भी नहीं बढ़ता है।
अगर आप मानसून के समय किसी जगह पर जा रहे हैं, तो अपना सामान वाटरप्रूफ बैग में रखना न भूलें। इससे आपका सामान भीगेगा नहीं और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कपड़े और जरूरी चीजें सुरक्षित भी रहेंगी।
मानसून में अपने साथ इस तरह के कपड़े रखें जो काफी हल्के हों और उन्हें सूखने में ज्यादा समय न लगे। इसके लिए कॉटन या सिंथेटिक कपड़े रख सकते हैं जो हल्के होते हैं और जल्दी सूख जाते हैं।
इसके अलावा बारिश में भीगने की संभावना रहती है तो ऐसे में अतिरिक्त कपड़े और कम से कम एक जोड़ी एक्स्ट्रा जूते जरूर रखें। अगर आप कीचड़ और पानी से पैरों को बचाना चाहते हैं तो वाटरप्रूफ जूते भी रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- असम के माजुली द्वीप को बनाएं अपना अगला ट्रैवल डेस्टिनेशन, आएगा खूब मजा
बारिश के समय किसी भी व्यक्ति को सबसे ज्यादा चिंता अपने फोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की होती है। अगर ये पानी में भीग जाते हैं, तो काफी नुकसान हो जाता है। ऐसे में आप इनके लिए साथ में पाउच बैग रख सकते हैं। जिससे आपका मोबाइल या लैपटॉप खराब नहीं होगा।
मानसून में ट्रिप जितनी मजेदार होती है, उतना ही ज्यादा प्लानिंग की भी जरूरत होती है। सफर को आरामदायक, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए अपने साथ इन चीजों को रखना न भूलें। जिससे बारिश का मजा और सफर हमेशा याद रहे।