मेहरानगढ़ किला देश के बड़े किलों में से एक है। ये किला 15वीं शताब्दी का किला है, जो एक बड़ी लंबी चट्टान पर बना हुआ है। इस किले के निर्माण के लिए राव जोधा को ऋषि चीरिया को इस जगह से हटाना पड़ा था जिसके बाद कहा जाता है कि उन्होंने इस किले को श्राप दिया था कि यहां पानी की कमी होगी। लेकिन राव जोधा ने ऋषि के लिए घर और मंदिर बनवा कर उन्हें प्रसन्न किया था।
इस किले में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता है। यहां अक्टूबर से मार्च के महीने के बीच मौसम ठंडा और सुहावना रहता है। ठंड में इस किले को एक्सप्लोर करना आपके लिए काफी खुशनुमा रहेगा।
इस किले का दरवाजा पहाड़ी के ऊपर है जो बेहद ही शाही तरीके से बना हुआ है। किले में ऐसे कुल 7 विशाल दरवाजें है इनका नाम भैंरो गेट, फतेह गेट, डेढ़ कामग्रा गेट, मार्टी गेट, विक्ट्री गेट लोहा गेट, फतेह गेट शामिल है।
फिल्मों की शूटिंग के लिए भी ये किला फेवरेट रहा है। इस किले में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटींग हो चुकी है। जैसे फिल्म द डार्क नाइट राइजेस, द लायन किंग और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी फिल्में शामिल है।
यहां घूमने जा रहे है तो यहां कि फेमस डीश स्ट्रीट फूड प्याज़ कचौरी खाना बिल्कुल न भूलें। साथ ही यहां की फेमस मावा कचोरी, मिर्ची बड़ा, मखानिया लस्सी पीना बिल्कुल न भूलें। इसके अलावा मीठे में बेसन की चक्की, मावे की कचौरी मखान वडे के तो आप फैन ही हो जाएगे। इसलिए यहां की इन डिशेस को खाना बिल्कुल नहीं भूलना।
मेहरानगढ़ के आसपास घूमने के लिए कई जगहें है। इनमें राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, चोकेलो गार्डन, चामुंड़ा माता मंदिर और नागणेचजी मंदिर भी घूमने जा सकते है।