
लवासा (सौ. सोशल मीडिया)
Maharashtra Unique Places: अक्सर लोग घूमने के लिए यूरोप जैसी शांत और ऐतिहासिक जगह को चुनते हैं। अगर आप भी ऐसी ही खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो यह आपको महाराष्ट्र के लवासा में देखने को मिल जाएगा। यही कारण है कि इसे इंडिया का इटली भी कहा जाता है। यह हिल स्टेशन पुणे से 60 किमी की दूरी पर बसा है। यह जगह ट्रैवलर्स, कपल्स, फोटोग्राफर और नेचर लवर्स के बीच काफी फेमस है।
लवासा की प्लानिंग और आर्किटेक्चर इटली के मशहूर शहर पोर्टोफिनो से प्रेरित है। रंग बिरंगी इमारतें, नीले झील के किनारे बनी गलियां और यूरोपियन टच वाले छोटे-छोटे कैफे सब कुछ विदेशी माहौल की याद दिलाते हैं। इस जगह पर आपको यूरोपीय टाउन की वाइब आएगी।
लवासा पहाड़ों से घिरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां की हरियाली आपको हिमालयन हिल स्टेशन की याद दिलाएगी। साफ-सुथरी सड़कें, आर्गनाइज्ड लेआउट और शांत वातावरण की वजह से यह जगह बहुत ही आकर्षक लगती है। फोटोग्राफी या प्री वेडिंग शूट के लिए इस जगह को चुन सकते हैं।
यहां की इमारतों के बाहरी डिजाइन में भी मेडिटेरेनियन स्टाइल नजर आता है। मेहराबदार दरवाजे, छोटी बालकनियां, टाइल वाली छतें, पेस्टल रंग देखकर ऐसा लगता है कि हम इटैलियन गली में चल रहे हैं। लवासा की सड़कों को जानबूझकर इस तरह से डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें:- दिसंबर में समंदर किनारे घूमने के लिए गोवा नहीं बल्कि चुनें ये शानदार डेस्टिनेशन
यह जगह सिर्फ इमारतों की वजह से नहीं बल्कि पूरे माहौल के कारण लवासा को इंडिया का इटली कहा जाता है। झील के किनारे बने कैफे, बुटीक, बैठने की खास जगह, साफ सुथरी प्रोमेनेड आदि मिलकर इस जगह को यूरोपियन रिजॉर्ट टाउन जैसे बनाते हैं। यहां पर लोग पानी के किनारे बैठकर समय बिताते हैं जिसकी वजह से इटली की तरह ही फील देता है।
लवासा पहुंचने के लिए सबसे पहले पुणे जाना होगा। पुणे से लवासा करीब 60 किमी दूर है। यहां से टैक्सी, कार या बाइक के जरिए पहुंच सकते हैं। यहां की सड़कें घुमावदार और मजेदार हैं। यहां पहुंचने के लिए सबसे अच्छा वाहन निजी या टैक्सी मानी जाती है।
लवासा भारत के खूबसूरत और यूनिक हिल स्टेशन में अपनी जगह बना रहा है। इटली के पोर्टोफिनो जैसा अहसास और नेचर के बीच रिलैक्स करने के लिए यहां छुट्टियों में समय बिताया जा सकता है।






