महाराष्ट्र के इस किले पर पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती है 117 सीढ़ियां, रोमांच से भरा है रास्ता
Harihar Fort: भारत में कई ऐतिहासिक और खूबसूरत किले मौजूद हैं जिन्हें देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है। लेकिन महाराष्ट्र में एक ऐसा किला है जिस पर पहुंचना कोई आसान काम नहीं है। यहां पर जाने के लिए व्यक्ति को 117 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी। इस किले पर जाने का रास्ता इतना खतरनाक है कि हर एक कदम पर आपकी सांसे थम जाएंगी। इस किले का रास्ता जितना खतरनाक है उतना ही रोमांच से भरा हुआ है। जिन लोगों को एडवेंचर एक्टिविटी पसंद है उनके लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन साबित होगी।
दरअसल आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन नहीं बल्कि एक खूबसूरत पहाड़ की चोटी पर स्थित है। यहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। बता दें कि यह पहाड़ महाराष्ट्र के नासिक में कसारा से करीब 60 किमी की दूरी पर स्थित है।
महाराष्ट्र में स्थित यह अनोखा किला पहाड़ी पर स्थित है जिसका नाम हर्षगढ़ किला या हरिहर किला के नाम से जाना जाता है। इस किले की चढ़ाई को हिमालय पर्वतारोहियों द्वारा दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रैक भी माना गया है। यह पहाड़ नीचे से चौकोर दिखाई देता है लेकिन यह प्रिज्म जैसा है। यह किला करीब 170 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। इस पर चढ़ने के लिए एक मीटर चौड़ी 117 सीढ़ियां बनी हैं। किले के अंदर आपको हनुमान जी और भगवान शिव के छोटे मंदिर देखने को मिलेंगे।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
मंदिर के पास स्थित एक छोटा सा तालाब है जिसका पानी बहुत ही साफ है। यहां आगे जाने पर आपको दो कमरे का छोटा महल मिलेगा। यहां से पर्यटक बासगढ़ किला, उटावड़ पीक और ब्रह्मा हिल्स का शानदार नजारा देख सकते हैं। इस किले पर चढ़ने के बाद आपको एहसास होगा कि आप बादलों में आ गए हैं। हालांकि चढ़ाई के दौरान कुछ चुनौतियां भी हैं। इस किले पर दोस्तों के साथ एक रोमांचक ट्रिप प्लान की जा सकती है। यहां जाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि कोई भारी बैग अपने साथ न ले जाएं। ऐसा करने से आपको चढ़ाई में दिक्कत हो सकती है।