हवाई यात्रा के दौरान ध्यान रखने वाली बातें (सौ. फ्रीपिक)
हवाई जहाज या प्लेन में यात्रा करना रोमांचक अनुभव होता है लेकिन कई बार थोड़ी लापरवाही सफर को परेशानी भरा बना सकती है। पहली बार उड़ान भर रहे हों या नियमित यात्री हैं, कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने में मदद करता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सफर को आरामदायक और आसान बना सकती है।
ज्यादा देर तक प्लेन में बैठे रहना पड़ता है और इस वजह से पैर स्ट्रेच करने का मन करता है। इससे दूसरों को तकलीफ हो सकती है। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि पैरों को अपनी सीट के अंदर ही रखें और बीच आइल में इन्हें न फैलाएं।
प्लेन में लंबे समय तक बिना किसी से बात किए रहना मुश्किल है जिसकी वजह से लोग ऐसे में मनोरंजन के लिए फिल्म या गाने सुनना पसंद करते हैं। ऐसे में हेडफोन का इस्तेमाल करना न भूलें। जिससे प्लेन में बैठे अन्य यात्रियों को परेशानी न हो।
अगर आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो अपने साथ ज्यादा सामान लेकर न जाएं। दूसरों के बिन में सामान रखने की जगह खाली रखें ताकि उन्हें दिक्कत न हो। साथ ही बार-बार उठकर बिन खोलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इससे पास बैठे लोगों को तकलीफ हो सकती है।
प्लेन से बाहर उतरते समय निकलने की हड़बड़ी न मचाएं। प्लेन को पूरी तरह रुकने दें उसके बाद ही अपनी सीट से उठें और बाहर निकलें। इस तरह आप आराम और सुरक्षित तरीके से बाहर निकल पाएंगे।
प्लेन में सीमित जगह होती है जिसकी वजह से दूसरों के स्पेस का भी ध्यान रखना चाहिए। खुद को कंफर्टेबल करने के लिए दूसरे की सीट पर झुकना, ज्यादा फैलकर बैठना परेशानी का कारण बन सकता है। साथ ही आरामदायक कपड़े पहनकर ही ट्रैवल करें जिससे कोई दिक्कत न हो।
इन बातों का ध्यान रखते हुए किसी भी तरह की असुविधा और परेशानी से बचा जा सकता है। साथ ही यात्रा के दौरान कम सामान, हल्का खाना और हाइड्रेशन का भी ध्यान रखें जिससे सेहत भी दुरुस्त बनी रहे।