होटल की एआई जनरेटेड तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ, उससे महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि आजादी के इतने सालों बाद भी महिलाएं डर के साये में जी रही हैं। आए दिन शारीरिक शोषण की कोई न कोई घिनौनी घटना सामने आ ही जाती है। ऐसे में यदि आप घुमक्कड़ी हैं तो आपके लिए अतिरिक्त सतर्कता रखना आपकी जिम्मेदारी बन जाती है।
किसी भी महिला के लिए यह दर्दनाक अनुभव हो सकता है। इसलिए हम सभी को खुद को सुरक्षित रखना होगा और कुछ भी करने से पहले सोचना होगा। बाहर जाने से पहले अपने साथ सेफ्टी गियर जरूर रखें। वहीं अगर आप बाहर जा रहे हैं तो होटल में ठहरने के दौरान कुछ ऐसी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।
आजकल हर काम ऑनलाइन हो रहा है। इसलिए बेहतर होगा कि आप होटल को फाइनल करने से पहले उसकी समीक्षाएँ और रेटिंग जाँच लें और फिर कमरा बुक करें। साथ ही, उसका इतिहास भी पढ़ें कि कहीं यहाँ महिलाओं के खिलाफ या कोई और अपराध तो नहीं हुआ है।
यह भी पढें:- भारत में चलती है एशिया की सबसे महंगी ट्रेन, किराया इतना कि खरीद सकें 2BHK फ्लैट
होटल का कमरा चुनते समय कोशिश करें कि आपका कमरा मेन गेट के पास न हो, बल्कि होटल की ऊपरी मंजिल पर हो। यह सुरक्षा के लिए बेहतर है और आप गलत लोगों की नजरों से भी दूर रहते हैं। इसलिए होटल बुक करने से पहले इस बात का ध्यान रखें।
होटल रूम की एआई जनरेटेड तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
होटल में ठहरने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें। अपनी या अपने होटल की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से बिल्कुल भी साझा न करें। साथ ही, ऐसी निजी बातें उनसे बिल्कुल भी साझा न करें। साथ ही रिसेप्शन से चाबी लेने के बाद किसी को भी अपना कमरा नंबर न बताएं। साथ ही रिसेप्शनिस्ट को बता दें कि अगर कोई कमरा नंबर या नाम पूछे तो पहले आपको बताए।
कमरे का दरवाजा हमेशा बंद रखें और डोर लॉक और चेन लॉक का इस्तेमाल करें। अनावश्यक तौर पर दरवाजे को बिल्कुल खुला न छोड़ें। अगर दरवाजे में पीप होल है तो दरवाजा खोलने से पहले उसकी मदद से उसे चेक करें। ऐसा करके आप होटल में आने वाले गलत व्यक्ति से खुद को बचा सकते हैं।
यह भी पढें:- चंडीगढ़ का रॉक गार्डन नहीं देखा तो क्या देखा, यहां की इन जगहों पर घूमने का बनाए प्लान
अगर कोई होटल स्टाफ होने का दावा करता है और आपके कमरे में आना चाहता है तो पहले होटल रिसेप्शन पर कॉल करें और उसकी पहचान करें। इसके बाद ही दरवाजा खोलें और उसे अपने कमरे में आने दें। ऐसी स्थिति में आप अनजान और संदिग्ध व्यक्तियों से बच सकते हैं।
हर दिन हमें कई ऐसे हादसों के बारे में सुनने को मिलता है जिसमें होटल की छत, बालकनी या खिड़की से गिरकर किसी की मौत हो जाती है। विदेशों से लेकर भारत तक में ऐसे कई हादसे हुए हैं और होते रहते हैं। हमारी सुरक्षा हमारे अपने हाथों में है। इसलिए असुरक्षित जगहों से दूरी बनाए रखें।