गोवा टूर पैकेज (सौ. फ्रीपिक)
Goa Tour Package: क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी शानदार मौका लेकर आया है। दरअसल आईआरसीटीसी ने वाइब्रेंट गोवा नाम से खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसको खासतौर पर क्रिसमस की छुट्टियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पैकेज में आपको कई सारी सुविधाएं मिलेंगी।
इस टूर पैकेज में आपको गोवा की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा। दोस्तों के साथ इस टूर पैकेज का मजा लिया जा सकता है जहां आपको आरामदायक सफर और यादगार अनुभव होगा।
यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का होगा। यात्रा की शुरुआत 25 दिसंबर 2025 को दिल्ली से होगी। यात्री दिल्ली से फ्लाइट नंबर AI 2627 के जरिए सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होंगे और दोपहर 13 बजकर 30 मिनट पर गोवा पहुंचेंगे। गोवा पहुंचने के बाद यात्रियों को होटल तक ट्रांसफर की सुविधा दी जाएगी और चेक-इन कराया जाएगा।
पहले दिन के बाद बाकी समय यात्रियों के लिए फ्री रहेगा। इस दौरान पर्यटक गोवा के खूबसूरत बीच पर टहल सकते हैं। सुनहरी रेत का आनंद ले सकते हैं। अरब सागर के किनारे समय बिता सकते हैं या होटल के स्विमिंग पूल के पास रिलैक्स कर सकते हैं। रात का ठहराव गोवा में ही रहेगा।
यह भी पढ़ें:- धुरंधर फिल्म के इन सीन के पीछे छिपी हैं शानदार लोकेशन, जानिए कहां हुई शूटिंग
आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज में होटल में ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च भी शामिल है। अगर आप दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 52720 रुपए है। डबल शेयरिंग पर किराया 39260 रुपए है और ट्रिपल शेयरिंग पर 36700 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप 5 से 11 साल तक के बच्चे के साथ सफर करना चाहते हैं तो उसके लिए 30410 रुपए किराया देना होगा। अगर आप इस क्रिसमस पर बिना किसी परेशानी के गोवा घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का वाइब्रेंट गोवा टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।