
सोशल मीडिया इस्तेमाल करते बच्चे। इमेज-एआई
Goa Social Media Ban News : इस दौर में सोशल मीडिया का यूज काफी बढ़ गया है। बच्चे या बड़े सभी अपना ज्यादा टाइम Instagram, Facebook, YouTube पर बिता रहे, लेकिन यह चिंता का विषय है। विशेषकर बच्चों के लिए खतरा है। इस कारण से गोवा सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर विचार कर रही।
इसका संकेत खुद राज्य के मंत्री ने दिया है। उनका कहना है कि मोबाइल की लत, गलत कंटेंट बच्चों के मानसिकता पर बुरा असर डालता और उन्हें इससे बचाना जरूरी है।
गोवा सरकार का यह कदम ऑस्ट्रेलिया के नियमों जैसा लग रहा है। दरअसल, सरकार में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। विशेषकर ऐसे देश में जहां एक अरब से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार गोवा के अधिकारी ऑस्ट्रेलिया के कानून पर रिसर्च कर रहे, जिससे तय हो सके कि बच्चों और किशोरों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कैसे कंट्रोल हो सके।
गोवा सरकार ने कहा है कि बहुत कम उम्र के बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया का ज्यादा यूज कर रहे, जो उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डालता है। घंटों स्क्रीन देखने से उनकी आंखें खराब हो सकती हैं। नींद न आने जैसी बीमारी हो सकती है। ये उनके दिमाग पर बुरा असर डाल सकता है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर गलत वीडियो, गलत बातें और गलत लोग मिल जाते हैं, जिससे बच्चे आसानी से इनके प्रभाव में आ जाते हैं। साइबर बुलिंग यानी ऑनलाइन परेशान करना भी बड़ी समस्या बन रही है। इन बातों को ध्यान में रखकर गोवा सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की योजना बना रही।
इस पर पूरे देश में चर्चा तेज हो गई है। माता-पिता, शिक्षक और सोशल मीडिया यूजर इस मुद्दे पर राय दे रहे हैं। इस सप्ताह रॉयटर्स को दिए बयान में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि संभव हुआ तो हम 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लागू करेंगे। इससे इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि इस तरह के प्रतिबंध कैसे लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, फ्रांस में 15 साल से कम उम्र पर बड़ा बैन
गोवा के अलावा आंध्र प्रदेश राज्य ने भी कहा है कि वह इसी तरह के उपायों पर विचार कर रहा है। क्षेत्रफल के हिसाब से अन्य राज्यों के मुकाबले गोवा सबसे छोटा है, जिसकी आबादी 15 लाख से अधिक है।
ऑस्ट्रेलिया जैसे देश ने ये सख्ती पहले से रखी है। वहां 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया यूज पर सख्त नियम हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बच्चों को Instagram, Facebook, Tik Tok जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने को मना किया है। सरकार का कहना है कि इससे बच्चों का बचपन सुरक्षित रहेगा। वे मोबाइल से ज्यादा किताबों, खेल और परिवार के साथ समय बिताएंगे।






