
हांगकांग (सौ. फ्रीपिक)
IRCTC Tour Package 2025: विदेश की ट्रिप के लिए अक्सर लोगों को काफी सारी प्लानिंग और बजट की जरूरत होती है। इसके लिए महीनों पहले से यात्रा का पूरा प्लान करना होता है। कई लोगों को ये सबसे बेकार काम लगता है। अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो आईआरसीटीसी के खास टूर पैकेज के जरिए इस झंझट को कम कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज को बुक कर विदेश की आरामदायक और रोमांचक यात्रा का मजा लिया जा सकता है।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी नए साल से पहले खास विदेश की ट्रिप लेकर आया है। जिसमें आपको हांगकांग जाने का मौका मिलेगा। इस खास टूर पैकेज का नाम Hong Kong & Macau With Lantau Island Ex Lucknow है। इस आकर्षक और किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज के जरिए आपको कई जगहों को एक्सप्लोर करना का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत हांगकांग, मकाऊ और लांताऊ द्वीप घूमने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
हांगकांग में विक्टोरिया पीक, वोंग ताई सिन मंदिर, विक्टोरिया हार्बर, ओशन पार्क हैं। मकाऊ में मकाऊ टावर, मकाऊ फिशरमैन वॉर्फ, रुइंस ऑफ सेंट पॉल्स, द वेनेशियन मकाउ है। बता दें कि यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रातों के लिए है। 30 नवंबर को 15.35 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और 16.55 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में इमिग्रेशन क्लियर करने के बाद 22.10 बजे हांगकांग के लिए उड़ान भरी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- विंटर वेकेशन के लिए मनाली या धर्मशाला में से कहां बनाएं छुट्टियों का प्लान
इस टूर पैकेज के जरिए आपको चार स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्च इस पैकेज में शामिल है जिसके लिए आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है। हांगकांग घूमने का सपना इस टूर पैकेज के जरिए आसानी पूरा किया जा सकता है।
अगर आप सिंगल शेयरिंग ट्रिप करना चाहते हैं तो किराया 170600 रुपए होगा। वहीं, डबल और ट्रिपल शेयरिंग पर खर्च क्रमशः 137500 रुपए और 136200 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा बच्चों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 135100 रुपए तय किए गए हैं। इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।






