
भारत गौरव ट्रेन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
महाकाल के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को अलग-अलग टूर बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महाकाल के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना अब आईआरसीटीसी ने आसान कर दिया है। आईआरसीटीसी ने एक ऐसा टूर पैकेज निकाला है, जिसमें श्रद्धालुओं को एक ही बार में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना संभव होगा। इसके लिए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने ‘ज्योतिर्लिंग दर्शन विथ शिर्डी बाय भारत गौरव’ इस नाम से टूर पैकेज लॉन्च किया है।
आईआरसीटीसी इसके लिए भारत गौरव नाम से खास ट्रेन चलाएगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा स्लीपर क्लास और 3 AC क्लास में टूर पैकेज उपलब्ध होगा। इस पैकेज में उज्जैन, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, शिर्डी, द्वारिका, नासिक, ग्रिश्नेश्वर और भीमाशंकर तीर्थस्थल शामिल है।
महाकाल के ये सभी स्थान श्रद्धालुओं के लिए शक्तिशाली आध्यात्मिक तीर्थ में से है। यह पूरा टूर पैकेज 13 दिन और 12 रात का होगा। भारत गौरव ट्रेन 31 मई से शुरू होने वाली है। ये ट्रेन धनबाद से शुरू होगी और हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होते हुए गुजरेगी। यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते है।
इस पैकेज में श्रद्धालुओं के लिए सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन भी शामिल होगा। बता दें कि इस दौरान केवल शाकाहारी भोजन ही दिया जाएगा। इस पैकेज में ही शामिल होने के बाद यात्रियों तो अलग से कोई पैसे खर्च नहीं करना पड़ता। यहां तक की इस सफर के दौरान रात में आराम करने कपड़ों की धुलाई और परिवहन की भी पूरी सुविधा दी जाती है। यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी साथ रहता है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को कोई तकलीफ न हो।
अगर आप इस ट्रेन में इकॉनोमी कैटेगरी में सफर करते है तो आपको यह पैकेज 23575 रुपये का पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप स्टैंडर्ड कैटेगरी में सफर करते है तो आपको 39990 रुपये का पैकेज पड़ेगा। इस पैकेज के लिए कोड दिया गया है – EZBG23। इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
जेब में पड़े हो सिर्फ 20,000 और बाहर घूमने का हो मन, तो इन जगहों का करें ट्रैवल प्लान






