राजस्थान टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
Rajasthan Tour Package: साल 2026 की शुरुआत अगर आप कुछ खास तरीके से करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज मदद कर सकता है। इस बार न्यू ईयर पर आपके लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया गया है जिसमें राजस्थान की खूबसूरती को एक हफ्ते तक देखने का अवसर मिलेगा। आईआरसीटीसी ने पधारो राजस्थान नाम से एक टूर पैकेज लॉन्च किया है जो 5 रात और 6 दिनों का है। इस पैकेज में आपको कई सारी सुविधाएं भी मिलेंगी।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने अपने ग्राहकों के लिए खास टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसका नाम पधारो राजस्थान है। इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी। इसके बाद आप गुरुग्राम, रेवाड़ी और अलवर जंक्शन से ट्रेन बोर्ड कर सकेंगे। इस पैकेज की शुरुआत 24 जनवरी 2026 से होगी। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू होगी। इस ट्रेन का नाम भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन है।
यह भी पढ़ें:- Year Ender 2025: सोलो ट्रैवल से लेकर वीकेंड इस्केप तक, बदल रही घूमने की दुनिया
इस टूर पैकेज में जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर को एक्सप्लोर करने का अवसर मिलेगा।
जयपुर में चोखी ढाणी, आमेर किला, जल महल, हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बापू बाजार।
जैसलमेर में हवेलियाँ, रेत के टीले, गड़ीसर झील, जैसलमेर किला, जैन मंदिर, युद्ध संग्रहालय आदि
जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस और संग्रहालय; मेहरानगढ़ किला और जसवंत थड़ा।
इस खास टूर पैकेज में 150 सीटों पर बुकिंग की जाएगी। इस पैकेज को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें एसी 1, एसी 2 और एसी 3 शामिल है। अगर आप एसी 1 में अकेले सफर करते हैं तो टूर पैकेज का किराया 79270 रुपए होगा। वहीं दो लोगों के साथ ट्रेवल करने का किराया 67900 रुपए है और ट्रिपल शेयरिंग पर किराया 66275 रुपए है।
अगर आप एसी 2 में अकेले सफर करते हैं तो किराया 70555 रुपए है। इसी श्रेणी में दो और तीन लोगों के साथ सफर करने पर किराया क्रमशः 53180 और 57555 रुपए है। इसके अलावा एसी 3 में अकेले सफर करने का किराया 63850 रुपए है और दो या तीन लोगों के साथ ट्रैवल करने पर यह किराया 52480 और 50855 रुपए होगा।