आईआरसीटीसी का शानदार शिमला चंडीगढ़ टूर पैकेज, जानें कितना है किराया
IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लेकर आती है। जो आम आदमी की बजट में भी होते हैं जिसके जरिए शानदार और बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलता है। इस बार आईआरसीटीसी आपको शिमला और चंडीगढ़ का टूर पैकेज लेकर आया है। जिसकी मदद से आप 6 दिन और 5 रात तक चंडीगढ़-शिमला का आनंद ले सकते हैं। यह टूर पैकेज लखनऊ से शुरू होगा। इस टूर पैकेज का नाम ब्लिसफुल हिमाचल विद चंडीगढ़-शिमला कुफरी लखनऊ है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको थर्ड ऐसी में कन्फर्म टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। यह स्पेशल टूर 31 जनवरी को रात 22.25 बजे से लखनऊ/एनआर रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। रातभर ट्रेन का सफर करके सुबह 10.5 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सफर की शुरुआत होगी। जहां पर आपको चंडीगढ़ के प्रसिद्ध आकर्षण रोज गार्डन, रॉक गार्डन और मनसा देवी मंदिर की यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कुफरी, सुखना झील, पिंजौर उद्यान की भी सैर करवाई जाएगी।
शिमला और मोहाली में आपको टूर पैकेज के जरिए शानदार होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी। इस टूर पैकेज में टिकट बुक करने के लिए आप किसी भी शुक्रवार को बुकिंग कर सकते हैं। यह टूर पैकेज आप परिवार या दोस्तों के साथ भी कर सकते हैं। जिसके जरिए आपको शिमला और चंडीगढ़ का टूर करने का अवसर मिलेगा। यह ट्रिप आपके लिए यादगार साबित हो सकती है। इस टूर पैकेज में आप बच्चों को भी साथ में ले जा सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इस टूर पैकेज में अगर आप सोलो ट्रिप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 46680 रुपए देने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्च 25050 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा तीन लोगों के लिए यह किराया 18910 रुपए तय किया गया है। अगर आप बच्चे के साथ जाना चाहते हैं तो इसके लिए 5 से 11 साल के बच्चे का किराया 14060 रुपए है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।