बाली (सौ. सोशल मीडिया)
Bali Budget Trip from India: इंडोनेशिया का बाली एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। यह जगह घूमने फिरने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। यहां दुनियाभर से लोग छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी बाली को वेकेशन के लिए चुन सकते हैं। ऐसे में आप भी दोस्तों या पार्टनर के साथ बाली घूमने का प्लान कर सकते हैं। लेकिन बजट की समस्या है तो कुछ तरीकों से इस सुलझाया जा सकता है।
बाली घूमने की एक शानदार जगह है जहां पर हरे-भरे पेड़,समुद्र तट, हरियाली, पहाड़ और मंदिर हैं। यहां पर होने वाला सूर्यास्त हर कोई देखना चाहता है। समुद्र के किनारे बैठकर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना चाहता है। ऐसे में आप बाली के लिए बजट फ्रेंडली ट्रिप का मजा ले सकते हैं।
बाली में बजट ट्रिप करने के लिए महंगे होटलों की जगह होमस्टे और कम बजट के होटल का चुनाव कर सकते हैं। ऐसी जगहों पर इंतजाम अच्छा और काफी सस्ता होता है। होमस्टे से आप उस जगह की स्थानीय संस्कृति और रीति रिवाज का अनुभव ले सकते हैं। ऑनलाइन भी होटल की बुकिंग करके अच्छा विकल्प चुना जा सकता है।
बाली में घूमने के लिए स्कूटर किराए पर ले सकते हैं। स्कूटर की मदद से आप बाली की कई जगहों को कम बजट में एक्सप्लोर कर सकते हैं। दूर के गांव को भी कम समय में विजिट किया जा सकता है। बाली में सस्ती लोकल बसें और टैक्सियां भी उपलब्ध हैं। जिनका इस्तेमाल करके बजट फ्रेंडली ट्रिप की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड के अनोखे गांव जहां पहुंचकर भूल जाएंगे सारी चिंता, यहां है सुकून
बाली घूमने के लिए सबसे सही समय अप्रैल से अक्टूबर के बीच का माना जाता है। इस समय मौसम काफी अच्छा रहता है और पर्यटक भी कम आते हैं। ऑफ सीजन जैसे नवंबर से मार्च भी घूमने के लिए सही है क्योंकि इस समय कम बजट में होटल मिल जाते हैं। बजट ट्रिप के लिए ऑफसीजन आना सही रहेगा।
दोस्तों के साथ शेयरिंग में कमरा लेकर भी रूम का रेंट कम किया जा सकता है। इसके अलावा लोकल फूड का मजा ले सकते हैं जो काफी बजट में होता है। इस तरह बाली के लिए आप एक बजट फ्रेंडली ट्रिप का प्लान कर सकते हैं जो आपको काफी मजा भी देगी।