राजस्थान टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
IRCTC Tour Package: राजस्थान अपनी अनोखी परंपराओं, रेत, हवेलियों, राजसी ठाठ और किलों की वजह से पहचाना जाता है। यह जगह भारत की अन्य जगहों से बिल्कुल अलग और खूबसूरत है। अगर आप भी राजस्थानी संस्कृति को अनुभव करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल आईआरसीटीसी जोधपुर जैसलमेर एक्स जोधपुर नाम से किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के जरिए जोधपुर और जैसलमेर घूमने का अवसर मिलेगा।
राजस्थान को करीब से अनुभव करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए एकदम परफेक्ट है। जहां जोधपुर में आपको मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा, घंटाघर मार्केट, उम्मैद भवन पैलेस और जैसलमेर में जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, सम सैंड ड्यून्स जैसी जगहों का अनुभव मिलेगा। घूमने के लिए ये जगहें बहुत ही शानदार हैं।
बता दें कि आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है जो 13 नवंबर 2025 को जोधपुर रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/ हवाई अड्डे से आपको पिकअप करेगा। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी जगह आ सकते हैं। अगर आप 13 नवंबर के अलावा किसी और दिन जाना चाहते हैं तो किसी भी दिन पैकेज की बुकिंग की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:- दिसंबर की आखिरी रात इन जगहों पर बिताने का बनाएं प्लान, हमेशा रहेगी याद
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों का खर्चा अलग से नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को रहने से लेकर खाने तक की पूरी सुविधा मिलेगी। रुकने के लिए शानदार होटल में पहले से ही व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे में राजस्थान की अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करने में और भी ज्यादा मजा आएगा।
अगर आप इस टूर पैकेज में सिंगल शेयरिंग पर टिकट बुक करते हैं तो आपको 31920 रुपए किराया देना होगा। वहीं डबल शेयरिंग पर यह किराया 16280 रुपए होगा और ट्रिपल शेयरिंग पर 12890 रुपए किराया रहेगा। इसके अलावा आप बच्चों के साथ भी ट्रैवल कर सकते हैं। इसके लिए 5 से 11 साल तक के बच्चों का किराया 4130 रुपए तय किया गया है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए भी पैकेज बुक किया जा सकता है।