
परिवार के साथ लॉन्ग ट्रिप (सौ. फ्रीपिक)
हर कोई लंबी छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने जाने का सपना देखता है। लेकिन अक्सर बजट की चिंता इस प्लान को अधूरा छोड़ देती है। हालांकि यह समस्या इतनी बड़ी नहीं है। समझदारी और सही प्लानिंग के साथ कम बजट में भी शानदार और यादगार ट्रिप परिवार के साथ प्लान की जा सकती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जो आपके यात्रा को किफायती बनाने का साथ-साथ ट्रिप को मजेदार भी बनाएंगी।
परिवार के साथ किसी भी जगह लॉन्ग ट्रिप पर जाने से पहले प्लानिंग बहुत जरूरी है। अपने बजट के अनुसार बस, ट्रेन और फ्लाइट से यात्रा करें। किसी भी जगह जाने से पहले वहां पर रुकने की व्यवस्था के बारे में जानकारी जुटा लें। इससे वहां जाने पर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इस तरह प्लानिंग करके जाने से पैसों की बचत होती है और समय भी कम बर्बाद होता है।
परिवार के साथ जून या गर्मी के सीजन में ट्रिप प्लान करनी है तो ऑफ बीट जगहों पर यात्रा कर सकते हैं। इस तरह की डेस्टिनेसन में पैसा ज्यादा खर्च नहीं होता है और यात्रा का मजा भी दोगुना हो जाता है। दरअसल ऑफ सीजन में किसी भी जगह ट्रिप बहुत ही मजेदार होती है। जहां आप सुकून और खूबसूरत लम्हों को परिवार के साथ बिता सकते हैं।
ऑफ बीट जगह का करें चुनाव करके आप कई सारे पैसे बचा सकते हैं। क्योंकि सीजन के समय होटल से लेकर खाने तक के लिए लोग एक्स्ट्रा चार्ज करते हैं।
किसी भी ट्रिप पर जाते हैं तो बजट थोड़ा इधर उधर हो जाता है। अक्सर ज्यादा पैसे रुकने में ही खर्च होते हैं। ऐसे में लग्जरी होम स्टे से बचें और सस्ते किफायती होटल का चुना करें। कई जगहों पर कम बजट में होम स्टे मिल जाता है जिसका लाभ उठाया जा सकता है। अलग-अलग कमरे चुनने की जगह आप परिवार के अनुसार कमरों का चुनाव कर सकते हैं।
ट्रैवल के दौरान सबसे ज्यादा पैसा खाना और टैक्सी के किराए में जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप लोकल परिवहन का इस्तेमाल करें। साथ ही आसपास की जगहों के लिए बस या शेयरिंग ऑटो चुन सकते हैं। खाने के लिए आप लोकल फूड ट्राई कर सकते हैं।
परिवार के साथ अक्सर ज्यादा खर्च हो ही जाता है। ऐसे में थोड़ा सा बजट कट करने के लिए फालतू चीजों को खरीदने से बचें। बजट के अनुसार ही पहले से ऑनलाइन टिकट और होटल की बुकिंग कर लें। ऑफ सीजन में कई जगहों पर भारी डिस्काउंट भी मिल जाता है।
इन तरीकों को ध्यान में रखते हुए परिवार के साथ लॉन्ग और बजट फ्रेंडली ट्रिप का मजा लिया जा सकता है। परिवार के साथ बिताया हुआ हर दिन आपको हमेशा याद रहेगा।






