बर्फीली वादियों के बीच दार्जिलिंग की खूबसूरती (सौ.फ्रीपिक)
Darjeeling Winter Trip: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून चाहिए तो इस सर्दी पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग आपको इंतजार कर रहा है। साफ आसमान, कम भीड़ और पहाड़ों की ठंडी हवा के बीच चाय की चुस्कियां सर्दियों में दार्जिलिंग का अनुभव किसी जादुई दुनिया से कम नहीं है।
अक्सर लोग भीड़ भाड़ से बचने के लिए ऑफ सीजन में घूमना पसंद करते हैं। सर्दियों के दौरान दार्जिलिंग में पर्यटकों की संख्या कम हो जाती है जिससे यहां की असली खूबसूरती उभर कर सामने आने लगती है। यहां समय तेज नहीं दौड़ता है बल्कि कंचनजंगा की चोटियों और चाय के बागानों के बीच थम जाता है। साफ नीले आसमान के कारण पहाड़ों का दृश्य साल के किसी भी अन्य समय की तुलना में कहीं अधिक मनमोहक होता है।
दार्जिलिंग की सर्दी का सबसे बड़ा आकर्षण टाइगर हिल है। यहं से उगते सूरज की किरणें जब कंचनजंगा पर पड़ती हैं तो वह नजारा ताउम्र याद रहता है। इसके अलावा दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (टॉय ट्रेन) की सवारी धुंध के बीच से गुजरते हुए एक फिल्मी अहसास देती है। बतासिया लूप, जापानी पीस पैगोडा और ऑब्जर्वेटरी हिल ऐसी जगहें हैं जहां आप घंटों बैठकर शांति का अनुभव कर सकते हैं। यहां के टी-लाउंज और कैफे सर्दियों में और भी ज्यादा आरामदायक और आकर्षक लगते हैं।
यह भी पढ़ें:- पासपोर्ट की जरूरत नहीं! भारत के इस शहर में मिलता है इटली जैसा अहसास, जानें इसका नाम
सर्दियों में यहाँ का पारा 2°C से 12°C के बीच रहता है। रातें काफी सर्द होती हैं, इसलिए अपने साथ लेयर्ड कपड़े जैसे- थर्मल, भारी जैकेट, दस्ताने और ऊनी टोपी जरूर रखें। हवा शुष्क होने के कारण मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन साथ रखना न भूलें।
दार्जिलिंग पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा है जहां से करीब 3 घंटे की ड्राइव कर आप शहर पहुँच सकते हैं। वहीं नजदीकी प्रमुख रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) है। दोनों ही जगहों से टैक्सी और शेयर्ड जीप आसानी से उपलब्ध रहती हैं। हालांकि सर्दियों में कोहरा होने की संभावना रहती है इसलिए अपने सफर के समय में थोड़ा मार्जिन लेकर चलें।
बुकिंग करते समय सुनिश्चित करें कि होटल में हीटिंग या इंसुलेशन की अच्छी सुविधा हो। लोकल ट्रांसपोर्ट और छोटे कैफे में डिजिटल पेमेंट के बजाय कैश ज्यादा काम आता है। पहाड़ों के बेहतरीन नजारे देखने के लिए सुबह जल्दी निकलना सबसे अच्छा ऑप्शन है। यात्रा पर जाने से पहले मौसम की स्थिति और स्थानीय दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें।