ट्रेकिंग प्लेसेस इन इंडिया (सौ. सोशल मीडिया)
Trekking Places in India: अक्टूबर के महीने में ट्रेकिंग का अनुभव करने का प्लान एडवेंचर प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। अक्टूबर में न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी, ऐसे में यह मौसम को घूमने लायक बनाता है। हरियाली, झरने और ठंडी हवाएं आपके ट्रेकिंग के अनुभव को और बेहतरीन बनाती है। दोस्तों या भाई बहनों के साथ कुछ जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान किया जा सकता है।
भारत में अक्टूबर के सबसे अच्छे ट्रेक में उत्तराखंड में केदारकांठा और चोपता-चंद्रशिला ट्रेक, सिक्किम में गोएचाला ट्रेक और हिमाचल प्रदेश में रूपिन दर्रा और हम्प्टा दर्रा ट्रेक शामिल हैं। उत्तराखंड में हर की दून और फुलारा रिज ट्रेक के साथ-साथ दयारा बुग्याल और अली बेदनी बुग्याल ट्रेक भी बेहतरीन विकल्प हैं। मानसून के बाद सुहावने मौसम, ठंडे तापमान और साफ़ आसमान के कारण अक्टूबर ट्रेकिंग के लिए बेस्ट होता है।
कोकण कडा, कोहरे से ढकी चट्टानों और झरने हरिश्चंद्रगड ट्रेक का सबसे मुख्य आकर्षण है। पश्चिमी घाट की हरियाली और धुंध भरे नजारे लोगों को अपनी तरह बार-बार बुलाते हैं। इस जगह पर दोस्तों के साथ ट्रेकिंग का प्लान किया जा सकता है।
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल वैली ऑफ फ्लावर्स ट्रेक भी अक्टूबर के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसे आप बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। चमोली, उत्तराखंड में स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स में जुलाई अगस्त में फूल पूरी तरह खिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- नागालैंड के इस गांव को छुट्टियों में करें एक्सप्लोर, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग
महाराष्ट्र का राजगढ़ किला ट्रेक भी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर ट्रेकिंग के दौरान लोगों को बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कर्नाटक का कुड्रेमुख ट्रेक पहाड़ी घास के मैदान और बादलों से ढका है। यहां पर खूब सारी हरियाली देखने को मिलेगी।
अक्टूबर में आप कहीं एडवेंचर ट्रिप की सोच रहे हैं तो इन ट्रेकिंग डेस्टिनेशन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हर जगह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। मौसम के अनुसार पैकिंग करें और निकल पड़ें उन रास्तों पर जहां मंजिल से ज्यादा सफर खूबसूरत लगता है।