बुद्ध डोरडेनमा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: भूटान घूमने के लिए एक बेहद ही खास जगह है जहां हर साल बहुत से पर्यटक घूमने आते है। भूटान में बेहद सुंदर प्राकृतिक जगहें है जिसका अनुभव जिंदगी में एक बार करना ही चाहिए। भूटान की प्रसिद्ध जगह है बुद्ध डोरडेनमा। बुद्ध बोरडेनमा एक बेहद भव्य और विशाल 51 मीटर उंची बुद्ध की प्रतिमा है जोकि थिम्पू पहाड़ियों के बीच बसी है।
यह शहर शांति का प्रतीक है। साथ ही यहां 125,000 छोटी बुद्ध की प्रतिमाएं भी आपको देखने मिलेगी।यह एकदम शांत कुएंसेलफोड्रैंग नेचर पार्क से घिरी एक महान प्रतिष्ठित मूर्ति है। यह विशाल मूर्ति आध्यात्मिक शांति और लुभावने दृश्यों का मिलन है जो की दिल को बहुत लुभाती है।
बुद्ध डोरडेनमा दुनिया की सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमाओं में से एक है। विशाल कांस्य प्रतिमा 50 मीटर से भी ऊंची है। जो शांती का अनुभव कराती है तो अगर आप भूटान घूमने जा रहे है तो इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
बुद्ध डोरडेनमा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
यह प्रतिमा अपने शांत वातावरण के लिए मशहूर कुएंसेल फोडरंग नेचर पार्क से आप थिम्पू घाटी के मनोरम दृश्यों का मजा उठा सकते है।
यहां बुद्ध के सिंहासन के नीचे एक विशाल ध्यान करने के लिए एक कमरा भी है जहां आप चिंतन और ध्यान कर सकते है।
यह भी पढ़ें- एक सींग वाले गेंडे के लिए मशहूर है ये नेशनल पार्क
सड़क मार्ग: यह प्रतिमा थिम्पू शहर के केंद्र से 4.9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग बेहद ही खूबसूरत है।
बस मार्ग: थिम्पू शहर के केंद्र से कुएनसेलफोड्रैंग नेचर पार्क तक स्थानीय बस की सेवाएं उपलब्ध हैं, जो आपके बजट के लिए भी अच्छी है। बस से यहां पहुंचने में 20 से 30 मिनट लग सकते हैं।
कार से: अगर आप टैक्सी किराए पर लेना या किराए की कार चलाना चाहते है तो यह भी एक अच्छी चॉइस होगी। ड्राइव में लगभग 15 से 20 मिनट लगते हैं।
बुद्ध डोरडेनमा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर का होता है। इस समय यहां का मौसम सुहावना और ठंडा होता है। यहां बारिश के मौसम में भारी वर्षा के कारण जून से अगस्त तक मानसून के मौसम से बचना उचित है।
यह भी पढ़ें- होटल बुक करने और ठहरने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
यहां का आनंद उठाने के लिए कम भीड़ और ठंडे तापमान के लिए सुबह जल्दी पहुंचें।
यहां आपको ज्यादा चलना पड़ सकता है। इसलिए आरामदायक जूते पहनें।
ध्यान कक्ष के अंदर फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है इस बात का ध्यान रखें।