YouTube Shorts AI (Source. AI)
YouTube AI Avatar Feature: YouTube जल्द ही अपने क्रिएटर्स के लिए एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जो कंटेंट बनाने का तरीका ही बदल देगा। इस नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स अपने ही डिजिटल AI अवतार की मदद से Shorts वीडियो बना सकेंगे। यानी कैमरे के सामने आए बिना भी यूजर्स अपनी शक्ल-सूरत और आवाज वाले वीडियो पोस्ट कर पाएंगे। इस बड़े प्लान का खुलासा खुद YouTube के CEO नील मोहन ने अपनी सालाना चिट्ठी में किया है।
नील मोहन ने साफ शब्दों में कहा कि YouTube पर AI का मकसद क्रिएटर्स को रिप्लेस करना नहीं, बल्कि उनकी क्रिएटिविटी को और ताकत देना है। कंपनी चाहती है कि AI एक ऐसा टूल बने, जिससे क्रिएटर्स नए-नए कंटेंट एक्सपेरिमेंट कर सकें और अपनी बात ज्यादा असरदार तरीके से दर्शकों तक पहुंचा सकें।
हालांकि YouTube ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह फीचर कब लॉन्च होगा या तकनीकी रूप से कैसे काम करेगा, लेकिन माना जा रहा है कि इसका तरीका दूसरे AI अवतार टूल्स जैसा हो सकता है। संभावना है कि क्रिएटर को पहले एक छोटा सेल्फी वीडियो और अपनी आवाज का सैंपल रिकॉर्ड करना होगा। इसके बाद सिस्टम उसी डेटा के आधार पर एक 3D डिजिटल अवतार तैयार करेगा, जो Shorts वीडियो में नजर आएगा।
YouTube का कहना है कि AI से बने हर कंटेंट को स्पष्ट रूप से लेबल किया जाएगा। क्रिएटर्स को यह बताना जरूरी होगा कि वीडियो असली है या AI से बदला गया यानी सिंथेटिक है। इसके साथ ही कंपनी ऐसे नए टूल्स भी ला रही है, जिनसे क्रिएटर अपनी शक्ल और पहचान के AI इस्तेमाल पर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे।
AI से बने कमजोर और बार-बार दोहराए जाने वाले कंटेंट को लेकर CEO ने चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि दर्शकों को अच्छा अनुभव देना YouTube की जिम्मेदारी है। इसी वजह से प्लेटफॉर्म स्पैम, क्लिकबेट और लो-क्वालिटी AI कंटेंट पर रोक लगाने के लिए अपने सिस्टम को और मजबूत कर रहा है।
ये भी पढ़े: अब चश्मा करेगा पहरा, गणतंत्र दिवस पर पहली बार AI Glasses से दिल्ली की सुरक्षा, अपराधी भी नहीं बच पाएंगे
नील मोहन के मुताबिक, YouTube Shorts पर हर दिन करीब 200 अरब व्यूज आ रहे हैं। आने वाले समय में Shorts फीड में सीधे इमेज पोस्ट जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही पैरेंट्स को यह कंट्रोल दिया जाएगा कि बच्चे और टीनएजर्स कितनी देर Shorts स्क्रॉल करें यहां तक कि टाइमर को पूरी तरह ‘जीरो’ पर सेट करने का विकल्प भी होगा।
YouTube पहले से ही कई AI टूल्स ऑफर कर रहा है, जैसे Create ऐप में ‘Edit with AI’, 20 से ज्यादा भाषाओं में ऑटो डबिंग और Shorts के लिए Dream Screen। इसके अलावा ऐसा AI फीचर भी आ सकता है, जिससे सिर्फ टेक्स्ट लिखकर गेम्स बनाए जा सकेंगे। वहीं YouTube के AI-पावर्ड ‘Ask’ बटन का इस्तेमाल अब तक 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स कर चुके हैं।