YouTube Shorts में आया TikTok वाला फीचर। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: भारत में TikTok के बैन होने के बाद से शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में बड़ा बदलाव देखा गया है। जहां पहले क्रिएटर्स का रुख इंस्टाग्राम की ओर मुड़ा, वहीं अब YouTube Shorts ने भी तेजी से अपनी पकड़ बनाई है। इसी कड़ी में YouTube अब अपने शॉर्ट्स फीचर में TikTok जैसे इंटरएक्टिव और एडवांस्ड टूल्स जोड़ने की तैयारी में है। अमेरिका में TikTok के संभावित बैन के बीच यह कदम यूट्यूब को वैश्विक स्तर पर एक बड़ा फायदा दिला सकता है।
यूट्यूब शॉर्ट्स अब कंटेंट क्रिएटर्स को एक नया और पावरफुल वीडियो एडिटिंग टूल देने जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर वीडियो क्लिप्स को आसानी से जोड़ और हटाकर एडजस्ट कर सकेंगे। साथ ही म्यूजिक ऐड करना भी पहले से ज्यादा सरल होगा। इससे क्रिएटर्स को ज्यादा क्रिएटिव और प्रोफेशनल वीडियो बनाने में सुविधा मिलेगी।
YouTube अब अपने शॉर्ट्स में AI स्टिकर का फीचर शामिल कर रहा है। यह फीचर क्रिएटर्स को उनके कैमरा रोल से इमेज अपलोड कर स्टिकर के रूप में वीडियो में जोड़ने की सुविधा देगा। इससे शॉर्ट्स न सिर्फ दिलचस्प बनेंगे, बल्कि यूजर्स का एंगेजमेंट भी बढ़ेगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कंपनी शॉर्ट्स के टेम्पलेट फीचर को भी अपडेट कर रही है। अब यूजर्स अपनी गैलरी से फोटो चुनकर उन्हें इफेक्टिव टेम्पलेट्स में जोड़ पाएंगे। इन टेम्पलेट्स में TikTok जैसे इफेक्ट्स और विजुअल एलिमेंट्स होंगे, जिससे यूजर्स को मिलेगा इंटरैक्टिव और इनोवेटिव वीडियो बनाने का मौका।
यूट्यूब का यह कदम न केवल क्रिएटर्स के लिए लाभकारी होगा, बल्कि वह TikTok से दूरी बनाने वाले यूजर्स को भी अपने प्लेटफॉर्म पर आकर्षित कर सकेगा।