Youtube (सौ.Freepik)
Youtube. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Youtube के ग्राहकों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दे की जो यूजर्स यूट्यूब पर ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान का इस्तेमाल करते थे। अब उन्हें अपने पैसों को और खर्च करना पड़ेगा क्योंकि इसकी कीमतें बढ़ गई है। यूट्यूब के स्पेशलिस्ट का असर इंडिविजुअल, स्टूडेंट और फैमिली प्लान सभी पर पड़ने वाला है। कुछ प्लान की कीमतों को मामूली दर से बढ़ाया गया है लेकिन कुछ प्लान को 200 रुपये तक भी बढ़ाया गया है।
जानकारी के अनुसार बताएं तो Youtube Premium प्लान की कीमतों में 58% की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी अभी यूजर्स को 3 महीने और 12 महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर कर रही है लेकिन अभी इन प्लान की कीमतों में इजाफा किया गया है।
यह सभी प्लान यूट्यूब की ऑफिशल साइट पर लाइव कर दिए गए हैं। इंडिविजुअल प्लान की बात करें तो पुरानी कीमत 129 रुपए थी, जो अब बढ़कर 149 रुपए कर दी गई है। वही स्टूडेंट प्लान की पुरानी कीमत 79 थी। जिसको बढ़कर 89 रुपए कर दिया गया है। आखिर में फैमिली प्लान की पुरानी कीमत 189 रुपए थी। जिसको बढ़कर 299 रुपए कर दिया गया है।
इसके साथ इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान की पुरानी कीमत 139 रुपए थी जो अब बढ़कर 159 रुपए हो चुकी है। 3 महीने वाले प्लान में भी इजाफा हुआ है। जो 399 से बढ़कर 459 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को एनुअल प्लान भी ऑफर करती थी जिसमें इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान की पुरानी कीमत 1290 थी, लेकिन अब इस प्लान में 200 रुपए और बढ़ा दिए गए हैं। जो अब 1490 रुपए कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: WhatsApp-Telegram की फ्री कॉलिंग होगी बंद? सरकार देगी मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका
Youtube Premium में यूजर्स को मिलने वाले फायदे के ऊपर रोशनी डालें, तो यूट्यूब पर यूजर्स को वीडियो देखते हुए एड फ्री स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस मिलता है और इसके साथ ही प्रीमियम यूजर बैकग्राउंड में भी वीडियो और म्यूजिक को सुन सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के पास सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं होता। उन्हें बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने की सुविधा नहीं मिलती ना ही वह Youtube Premium के जरिए एड फ्री वीडियो को चला सकते हैं। Youtube Premium के साथ यूजर्स को पिक्चर एंड पिक्चर मोड और में एनहैंस्ड हाई डिफरेंशियल वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा भी दी जाती है।