Youtube पर लोगों का क्या है समय। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: दुनियाभर में सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। 14 फरवरी 2005 को कैलिफोर्निया, अमेरिका में लॉन्च हुए यूट्यूब को बाद में गूगल ने अपने स्वामित्व में ले लिया। आज यूट्यूब पर हर महीने करीब 2.5 अरब लोग सक्रिय रहते हैं। हाल ही में एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि युवा हर महीने औसतन 29 घंटे यूट्यूब पर बिता रहे हैं।
अमेरिका के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, एमहर्स्ट के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में लोग रोजाना 1 अरब घंटे यूट्यूब देखते हैं। शोधकर्ताओं ने गणना करके बताया कि अगर 2.5 अरब यूजर्स को 29 घंटे से गुणा किया जाए, तो हर महीने यूट्यूब पर लगभग 8.3 मिलियन वर्षों के वीडियो देखे जाते हैं।
यूट्यूब के प्रति किशोरों और युवाओं का आकर्षण तेजी से बढ़ा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यूट्यूब केवल एक मनोरंजन प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह दुनिया की दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट बन चुका है।