YouTube Shorts (सौ. Freepik)
YouTube Shorts. आज के समय में लोगों के बीच YouTube Shorts लगातार वायरल होते जा रहे हैं और लोग इसके पीछे क्रेज़ी भी हो गए हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग तरह-तरह की वीडियो और कॉमेडी को अपने शॉट पर डालते हैं, लेकिन क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो YouTube Shorts से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ चीजें बताएंगे जो आपको पता होनी जरूरी हैं।
अगर आप भी YouTube Shorts पर वीडियो डालकर मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसे मोनेटाइज करवाना होगा। मोनेटाइज चैनल करने के लिए आपके पास कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत 1000 सब्सक्राइबर के साथ 4000 पब्लिक वॉच आवर्स आपके पास होना जरूरी है।
ये भी पढ़े: WhatsApp से खोल जाएगा कार का लॉक, Hyundai लाया लग्जरी कार का फीचर
इसके अलावा, अगर पिछले 90 दिनों के अंदर आपके चैनल पर 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यू हो गए हैं, तो भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1000 सब्सक्राइबर ना होने के बावजूद भी चैनल को मोनेटाइज किया जा सकता है और इसके लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी टूल्स का पता होना जरूरी है।
इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर और पिछले 90 दिनों के अंदर तीन पब्लिक वीडियो अपलोड होनी चाहिए। इसके अलावा, 3000 पब्लिक वॉच आवर्स और पिछले 90 दिनों के अंदर 30 लाख शॉर्ट व्यूज भी जरूरी हैं। इसके बाद यूट्यूब शॉर्ट्स पर इनकम शुरू हो जाती है। यह इनकम शॉर्ट्स पर आने वाले व्यूज से मिलती है।
ये भी पढ़े: बच्चों की सोशल मीडिया एक्टिविटीज पर माता-पिता रख पाएंगे नजर, Instagram लाया Teen Account का फीचर
अगर आप शॉर्ट्स डालना शुरू कर चुके हैं और आपके व्यूज भी आ रहे हैं, तो एक शॉर्ट पर 1000 व्यूज के 0.05 और 0.07 डॉलर दिए जाते हैं। जो करीबन 41 से 59 रुपए तक होते हैं। वही, एक मिलियन व्यूज होने पर 5000 से 6000 रुपए तक आपकी इनकम हो जाती है।