Xiaomi vs Apple (सौ. Social Media)
Xiaomi vs Apple. ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के अंदर एक बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिसमें चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi बिक्री के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गई है। अगस्त 2021 के बाद ही पहला मौका है जब Xiaomi ने Apple को पीछे छोड़ते हुए अपने आप को दूसरे नंबर पर बनाया है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि Apple की सेल काफी कम हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर अपना नाम कमाया और अगस्त के महीने में आउटपरफॉर्म किया, जिससे कंपनी को खूब फायदा भी मिला और स्मार्टफोन बाजार में गिरावट की वजह से Xiaomi अब अपने आप को ऊपर कर पाया है। वहीं, साल 2022 और 2023 को देखा जाए तो इस दौरान Xiaomi की ओवरऑल ग्रोथ में काफी गिरावट आई थी, जिसके बाद उसने अपने प्रोडक्ट और पैटर्न्स में काफी बदलाव किए।
Xiaomi की ग्रोथ की बात की जाए तो पिछले कुछ समय के अंदर ब्रांड की इकनॉमिक रिकवरी हुई है क्योंकि यह एक लो प्राइस ब्रांड है, जो मार्केट में लगातार बढ़ता जा रहा है और अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है। कंपनी लगातार कम प्राइजेज में 5G फोन लॉन्च कर रही है। Redmi 13 और Note 13 सीरीज से कंपनी को काफी फायदा भी मिला है। बता दें कि Redmi के फोन लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं, जिसका फायदा उन्हें लगातार मिल रहा है।
ये भी पढ़े: ISRO प्रमुख का गगनयान और चंद्रयान 4 पर अपडेट, मिशन के पीछे की बताई प्लानिंग
इसके साथ ही Apple इस प्लेस में दोबारा वापसी कर सकता है क्योंकि iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो चुकी है और Apple के पास वापस लौटने का एक बहुत बड़ा मौका है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि Apple दोबारा अपना स्थान वापस पा सकता है। बता दें कि पहले स्थान पर हमेशा से Samsung बना हुआ है।