रेडमी 13 5 जी स्मार्टफोन ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : चाइना की मशहूर मोबाइल कंपनी शाओमी आज अपने कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है। इन प्रोडक्ट्स में ईयरबड्स, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का समावेश है। कंपनी ने आधिकारिक रुप से इस बात की पुष्टि की है कि वो अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 13 5जी को 9 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन के साथ शाओमी Redmi Buds 5C ईयरबड्स को भी लॉन्च करने वाली है।
शाओमी की रेडमी सीरीज भारत में काफी फेमस है, इस सीरीज को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है। शाओमी ने रेडमी 13 5 जी को चाइना में लॉन्च किया था, जहां इसे Redmi Note 13R के नाम से लॉन्च किया गया था। Redmi 13 5G गूगल की लिस्टिंग में भी शामिल है। इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले है।
शाओमी ने अपने इस नए फोन की कीमत 9,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच में रखने पर विचार किया है। ये एक बजट सीरीज वाला स्मार्टफोन हो सकता है, जिसे ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल सकता है।
कंपनी ने अपने इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी को अभी तक सामने नहीं आने दिया है, लेकिन कुछ जानकारियों के अनुसार इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रोसेसर के रुप में आपको इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही बता दे कि ये फोन एंड्रॉ़यड 14 बेस्ड HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। इस फोन में आपको 5030 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
हालांकि रेडमी ने इस साल की शुरुआत में ही इस सीरीज को यूरोप के कई देशों में लॉन्च किया था। इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन शामिल है। रेडमी के इस नए स्मार्टफोन को नए कलर्स में पेश किया जाने वाला है। इस फोन को नए ग्रीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है। चीन में लॉन्च हुए स्मार्टफोन और इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हो सकते है।