Redmi Note 14 SE 5G में क्या है फीचर्स। (सौ. Xiaomi)
Redmi Note 14 SE 5G Xiaomi India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने पॉपुलर Redmi Note सीरीज़ का एक और नया मॉडल Redmi Note 14 SE 5G को लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस Redmi Note 14 5G सीरीज का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई थी। इस फोन के मॉडल को भारत में काफी पसंद किया गया था।
इस सीरीज में Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G जैसे पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा चुके हैं। Redmi Note 14 SE 5G के आने से इस लाइनअप को और मजबूती मिलेगी, खासकर मिड-रेंज स्मार्टफोन यूजर्स के बीच यह फोन आने के साथ ही पॉपुलर होने वाला है।
Redmi Note 14 SE 5G में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया है, जो यूजर्स को एक स्मूद परफॉर्मेंस का अनुभव कराएगा। इसमें 16GB तक की वर्चुअल रैम भी शामिल की गई है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग और भी बेहतर हो जाएगी।
Xiaomi ने अपने X (जो पूर्व में ट्विटर था) अकाउंट पर इस डिवाइस की लॉन्च जानकारी साझा की थी। कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 Nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़े: X का नया Community Notes फीचर: अब जान सकेंगे आपकी पोस्ट कितनी खास है
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके साथ ही फोन चार आकर्षक कलर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। ऑडियो अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन वॉल्यूम आउटपुट प्रदान करते हैं।
फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसी के साथ मौजूदा Redmi Note 14 5G की शुरुआती कीमत पर मजर डाले तो ये ₹17,999 है, ऐसे में SE वेरिएंट भी इसी रेंज में हो सकता है। कंपनी पहले से फोन को लेकर कर रही है बात, “Redmi Note 14 SE 5G को लेकर कंपनी कई पोस्ट कर चुकी है. इसमें कंपनी ने बताया है कि इस हैंडसेट में 2100 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।”