Xiaomi को 9000mah वाला खास फोन। (सौ. Xiaomi)
Honor Power 2 and Redmi 9000 mAh: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अब बैटरी पावर को लेकर जबरदस्त होड़ छिड़ चुकी है। Honor, Xiaomi और अन्य चीनी ब्रांड्स बड़े बैटरी कैपेसिटी वाले फोन लाने की तैयारी में हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें 10000mAh की विशाल बैटरी होगी, जबकि Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi का फोकस 8500mAh से 9000mAh बैटरी वाले फोन पर है।
टेक टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, Redmi इस नए मॉडल में अपग्रेडेड सिलिकॉन-कार्बन कंपोजिट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन की मोटाई 8.5mm से कम रखी जाएगी। कंपनी बैटरी की साइकिल लाइफ को प्रभावित किए बिना हाई कैपेसिटी पावर देने की योजना बना रही है।
अगर यह डिवाइस लॉन्च होता है, तो यह Redmi के इतिहास में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Redmi जल्द 8000mAh बैटरी के साथ Redmi Turbo 5 Pro उतार सकती है। तुलना के लिए, पिछले मॉडल Redmi Turbo 4 Pro में 7550mAh की बैटरी दी गई थी।
Redmi से मुकाबला करने के लिए Honor भी मैदान में उतर चुकी है। कंपनी 10000mAh बैटरी वाला फोन तैयार कर रही है, जिसे फिलहाल Honor Power 2 के नाम से पहचाना जा रहा है। यह Honor Power का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इतनी बड़ी बैटरी आमतौर पर टैबलेट जैसे बड़े डिवाइस में ही देखने को मिलती है, लेकिन अब यह स्मार्टफोन में संभव हो सकता है। देखने वाली बात होगी कि Honor इतनी भारी बैटरी को फोन के कॉम्पैक्ट डिजाइन में कैसे फिट करता है।
ये भी पढ़े: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर: बिना अतिरिक्त खर्च के पाएं Netflix सब्सक्रिप्शन
लेटेस्ट सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी की वजह से अब कंपनियां बैटरी कैपेसिटी बढ़ाते हुए भी फोन को पतला और हल्का रखने में सक्षम हो रही हैं। यह इनोवेशन स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, खासकर उनके लिए जो लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं। ऐसे लोगों को भी इसका फायादा होगा जो लंबे समय तरह फिल्म देखना या गेम खेलना पसंद करते है। साथ ही लंबी बैटरी लाइफ सफर करने वालों के लिए भी फायदेमंद रहेंगी।